Search Engine Trends

You are here: Home > > एक गुजारिश

एक गुजारिश

दोस्तों इस प्यार के लिए मै आपका बहुत आभारी हु । मैं अब इस ब्लॉग की जानकारी आपको नए ब्लॉग पे देने जा रहा हु क्योकि इसके लिए मेरी कुछ मजबूरिय है जो मैं आपसे बतना चाहता हूँ ।

१ > सबसे प्रमुख समस्या ये है की हिंदी के ब्लॉग पे गूगल वाले विज्ञापन नहीं देते अब आप तो जानते ही है की आज के समय में पैसे जरुरत किसी नहीं होती इसलिए इसके लिए १ कोशिश तो की ही जा सकती है ।

२ > आप सभी दुआ करना की मुझे गूगल से विज्ञापन मिल जाये जिससे मेरा होसला बना रहे और मै आपको ऐसे ही ढेरो जानकारिय देता रहू ।

मेरा नया ब्लॉग है -----------------

तो आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके वह जा सकते है

ITS TIME 2 TRICK


आशा करता हूँ की वहा भी आपका साथ ऐसे ही बना रहेगा ।


जय हिंद ! जय भारत !!

आपका विकास !!!
  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > पैसा कमाने का शोर्ट कट

पैसा कमाने का शोर्ट कट

दिए हुए फोटो पर केवल एक क्लिक करके केवल एक मिनट में अपना अकाउंट बनाये और कमाए 10$ इसके बादआपको जो काम दिया जाये वो करो और आप एक महीने में कमा सकते है लगभग 1200$ यानि आप घर बैठे कमासकते है 50,000 से 55,000 रूपये
तो देर करो और इस सुहाने अवसर का लाभ उठाये .



  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > होश उड़ा देंगें ये मोबाइल फोन

होश उड़ा देंगें ये मोबाइल फोन

अब तक आपने कॉंसेप्ट कार या फिर कॉंसेप्ट बाइक के बारे में सुना होगा। लेकिन अब आपके लिए कॉंसेप्ट मोबाइल तैयार हो चुके हैं। जिनका लुक और डिजाइन देख कर आपके होश उड़ जाएंगे। इन्हें आप फ्यूचर मोबाइल फोन भी कह सकते हैं क्योंकि आने वाले दिनों में ऐसे ही फोन आपको बाजारों में मिलेंगे। नोकिया, एलजी, मोटोरोला, सोनी एरिक्सन और बेन-क्यू जैसी मोबाइल फोन बनाने वाली सभी बड़ी कंपनियों ने अपने कॉंसेप्ट फोन तैयार किए हैं।



एलजी ने अपना कांसेप्ट मोबाइल ‘फ्लटर’ तैयार किया है। जो देखने में हाथ के पंखे जैसा है। यह खास मोबाइल जल्दी ही रिलीज हो रही हॉलीवुड की एक फिल्म में भी दिखेगा। हालांकि फिल्म के नाम का खुलासा अभीं नहीं किया गया है। लेकिन आम ग्राहकों के लिए इसे लांच किया जाएगा या नहीं, कंपनी ने इसका खुलासा नहीं किया है।



इसी तरह नोकिया ने एन 888 कांसेप्ट तैयार किया है। इसे आसानी कलाई पर बांधा जा सकता है। इसे ब्रेसलेट के आकार का बनाया गया है। पांच साल पहले इसका डिजाइन तैयार किया गया था। हालांकि कंपनी ने अभीं तक इसे लांच करने के बारे में कुछ नहीं कहा है। नोकिया ने ई-97 इनवेलप भी तैयार किया है। जो देखने में वाकई लिफाफे की तरह है। इस फोन में एलईडी स्क्रीन लगाया गया है।



इसी तरह बेन-क्यू-सीमेन्स ने अपना कॉंसेप्ट मोबाइल स्नेक तैयार किया है। यह है भी अपने नाम की ही तरह। देखने में बिल्कुल सांप की तरह। और खास बात यह कि इसे कहीं से भी मोड़ा या घुमाया जा सकता है।



फिलहाल इनमें से कोई भी कॉंसेप्ट फोन लांच नहीं हो रहा है लेकिन इतना तय है कि जह यह फोन लांच होंगे तो बाजार में तहलका मचा देंगे।

  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > लांच हो गया नोकिया सी-6

लांच हो गया नोकिया सी-6

नोकिया ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन सी-6 को इंग्लैंड में लांच कर दिया है। अब वहां इसे सीधे नोकिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। नोकिया के इस बेहतरीन स्लाइडर फोन की कीमत 289 पाउंड यानि करीब 21 हजार रुपए रखी गई है।

इस फोन 3.2 इंच का कैप्टिव टच स्क्रीन लगा है। अच्छी पिक्चर क्वालिटी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का दमदार कैमरा भी लगाया गया है। इतना ही नहीं सी-6 में एजीपीएस और क्वार्टी की बोर्ड जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इस फोन की स्क्री न पर ही सभी बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट्स की फीड्स को भी देखा जा सकता है।

नोकिया ने इस फोन में सिम्बायन एस 60 ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया है। पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि कंपनी इसमें अपने खुद के ऑपरेटिंग सिस्टम ‘माइमो’ का इस्तेमाल करेगी। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे जल्द ही भारतीय बाजार में भी उतारेगी।
  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > डेस्कटॉप से माउस की हो जाएगी विदाई

डेस्कटॉप से माउस की हो जाएगी विदाई

कंप्यूटर की दुनिया में एक नई क्रांति का शुरुआत हो चुकी हौ इस वजह से कुछ समय बाद आपका प्यारा ‘माउस’ आपके कंप्यूटर का साथ हमेशा के लिए छोड़ देगा। मंगलवार को एप्पल कंपनी ने वॉशिंगटन में एक टचपैड पेश किया जिसे मैजिक ट्रेक पैड कहते हैं।

यह टचपेड महज इशआरों से चलता है। इसलके लिए किसी तरह की टाइपिंग की जरुरत नहीं है। अमेरिका में इसकी कीमत है 69 डॉलर (3217 रुपए)। यह बैटरी से चलता है। यह नोटपैड की तरह दिखाई देता है और ग्लास तथा अल्यूमिनियम का बना हुआ है।

इसकी खासियत यह है कि आप 33 फुट दुर रहकर भी इशारों से यानी उंगलियां घुमाकर आसानी से क्लिक कर सकते हैं। यह एप्पल के डेस्कटॉप से ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी से जुड़ा होता है।हालांकि भारत में इस तकनीक को आने में थोड़ा समय लगेगा।


  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > मोबाइल पर देखिए 37 चैनलों के लाइव शो

मोबाइल पर देखिए 37 चैनलों के लाइव शो

अमेरिका की एक कंपनी ने एक ऐसा मोबाइल टीवी एप्‍लीकेशन विकसित किया है जिसके जरिये भारत के 37 एंटरटेनमेंट और न्‍यूज चैनलों के लाइव शो देखे जा सकते हैं। फिलहाल ऐसी सुविधा आईफोन मोबाइल और आईपैड यूजर्स तक ही सीमित है और यह एप्‍लीकेशन आईट्यून्‍स के जरिये डाउनलोड किया जा सकता है।
YuppTV नाम के इस एप्‍लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आईफोन मोबाइल यूजर्स को महज एक एमबी स्‍पेस की जरुरत होती है और यह डाउनलोड होने में अधिकतम दस सेकेंड का समय लेता है। आखिर इस एप्‍लीकेशन के लिए आईफोन को ही क्‍यों चुना गया, इसके जवाब में ग्‍लोबल टेकऑफ इन्‍कॉर्पोरेशन के चेयरमैन और सीईओ उदय रेड्डी कहते हैं कि कंपनी का मानना है कि अन्‍य मोबाइल फोन की तुलना में आईफोन के यूजर को इस बारे में बेहतर अनुभव है। जीपीएस सुविधा वाले अन्‍य मोबाइल यूजर yupptv.com पर लॉग ऑन कर सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए रजिस्‍टर करा सकते हैं।
रेड्डी कहते हैं कि इस एप्‍लीकेशन की क्‍वालिटी बैंडविथ पर निर्भर करती है और आमतौर पर 350 से 500 किलोबाइट्स प्रति सेकेंड की स्‍पीड काफी है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए मासिक सब्‍सक्रिप्‍शन की दर टेलीकॉम ऑपरेटरों पर निर्भर करता है। उन्‍होंने कहा, ‘हम उम्‍मीद करते हैं कि मासिक सब्‍सक्रिप्‍शन की दर 100 से 150 रुपये के बीच होनी चाहिए। हम इस एप्‍लीकेशन पर मशहूर म्‍यूजिक चैनलों सहित और भी चैनल मुहैया कराने की दिशा में काम कर रहे हैं।’
  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > , > यूएसबी से हो सकती है डाटा की चोरी

यूएसबी से हो सकती है डाटा की चोरी

आपके कंप्यूटर के यूएसबी पोर्ट पर नकली ड्राइव लगाकर कोई डाटा चोरी कर सकता है। यहां तक कि ऐसे ड्राइव की मदद से हार्डवेयर ट्रोजन वायरस भी डाले जा सकते हैं, जो कंप्यूटर को मिनटों में क्रैश कर सकता है।

किंग्सटन स्थित रॉयल मिलिटरी कॉलेज के कंप्यूटर इंजीनियरों ने पहली बार इसका पता लगाया है। उनका कहना है कि ऐसा कोई नकली ड्राइव लगाए जाने पर भी कंप्यूटर उसे पहचान नहीं पाएगा, क्योंकि यूएसबी प्रोटोकॉल में इसके लिए कोई तरीका ही नहीं सुझाया गया है।



उन्होंने कहा कि इसी तरह से यूएसबी संचालित माउस या की-बोर्ड के मेक और मॉडल का पता लगाकर नकली डिवाइस बनाई जा सकती है।

  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > एक एसएमएस पर मिलेगी थ्रीजी सेवा

एक एसएमएस पर मिलेगी थ्रीजी सेवा

बीएसएनएल की थ्रीजी सेवा उपभोक्ताओं को एक एसएमएस पर मिलेगी। प्रीपैड उपभोक्ताओं को 20 रु. व पोस्टपैड को 25 रु. प्रतिमाह में थ्रीजी सेवा मिलेगी। इसके लिए किसी भी कंपनी का वह इंस्ट्रूमेंट खरीदना होगा, जिसमें थ्रीजी कैपेसिटी हो। बीएसएनएल की यह सेवा तीन सुविधाओं को ज्यादा बेहतर करेगी। इसमें वाइस, डाटा व वीडियो शामिल है। सेवा शुरू करने के लिए जिस नंबर पर एसएमएस करना होगा, वह जल्द दिया जाएगा। रोमिंग में दिक्कत नहीं- थ्रीजी सेवा में रोमिंग और भी बेहतर रहेगी। इसके लिए बीएसएनएल के पास देशभर के सभी सर्कल में लाइसेंस है। देश में कहीं भी जाने पर उपभोक्ताओं की सर्विस प्रभावित नहीं होगी।

ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी



थ्रीजी सेवा के लिए तैयारियां अंतिम दौर में हैं। एक एसएमएस पर यह सेवा मिलेगी जो 48 घंटे के अंदर एक्टिवेट हो जाएगी।

  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > मोबाइल पर अब नहीं करनी पड़ेगी टाइपिंग

मोबाइल पर अब नहीं करनी पड़ेगी टाइपिंग

जिन लोगों को टच स्क्रीन फोन के वच्यरुल की-बोर्ड पर टाइपिंग करने में दिक्कत होती है उनके लिए अच्छी खबर है। अमेरिका के विशेषज्ञों ने एक ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार किया है जो टच स्क्रीन पर उंगली से लिखे शब्द को पहचान लेगा।

1990 के दशक में अधिकांश मोबाइल फोनों पर अंग्रेजी का शब्द ‘हेलो’ लिखने के लिए बटनों को 13 बार दबाना पड़ता था। यानि कि 44-33-555-555-666। लेकिन सिएटल के विशेषज्ञ क्लिफ कुशलेर और उनके एक साथी ने इस समस्या को दूर करने के लिए टी9 नाम का साफ्टवेयर बनाया जो केवल तीन बार बटन दबाने पर हेलो शब्द को अपने आप पहचान लेता है।

कुशलेर का मानना है कि टच स्क्रीन पर टाइपिंग की समस्या का भी उनके पास समाधान है। उन्होंने अपने एक साथी वैज्ञानिक रैंडी मार्सडेन के साथ मिलकर एक नया सॉफ्टवेयर विकसित किया है जिसका नाम स्वाइप है। जब आप टचस्क्रीन के की-बोर्ड पर अपनी उंगली से कोई शब्द लिखते हैं तो स्वाइप इस शब्द को पहचानने के लिए यह देखता है कि आपकी उंगली कहां रुकी और किस तरफ मुड़ी।

जरूरी नहीं है कि आपकी उंगली का मूवमेंट एकदम सटीक हो, क्योंकि यह साफ्टवेयर इस बात का अनुमान लगा लेता है कि उपयोगकर्ता किस शब्द को लिखने जा रहा है। कैपिटल लेटर या डबल लेटर लिखने के लिए आपको उंगली को थोड़ा रोककर संकेत देना होगा। वहीं स्पेसिंग या पंक्चुएशन को यह सॉफ्टवेयर खुद लगा लेगा। अमेरिका में स्वाइप का इस्तेमाल सात स्मार्टफोन्स में किया जा रहा है। कुशलेर का कहना है कि साल के अंत तक विश्वभर में 50 से अधिक मॉडलों में यह सॉफ्टवेयर आ जाएगा।

  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > , > आपका जी-मेल हैक? ऐसे लगाएं पता

आपका जी-मेल हैक? ऐसे लगाएं पता

अगर आप जी-मेल अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं तो हैकिंग से बचने के लिए आपको अपनी लॉग-इन एक्टिविटीज याद रखनी चाहिए। यदि नहीं है, तो जी-मेल खोलकर पेज के सबसे आखिर में देखें। वहां पिछले एक्सेस का समय और तारीख होगी। साथ ही आईपी एड्रेस और डाटा का भी जिक्र होगा। उस आईपी एड्रेस से आप हैकर का लोकेशन भी जान सकते हैं।

जी-मेल एक्सेस करने के बाद आपको लॉग-इन टाइम और तारीख याद रखनी चाहिए। इससे भी हैकिंग का पता लगाया जा सकता है। अगर आप घर और दफ्तर दोनों जगह लॉग-इन हैं तो इसका भी पता लगाया जा सकता है। हैक की आशंका पर पासवर्ड फौरन बदल देना चाहिए।

  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > ओरिएंटल बैंक की नकली वेबसाइट बनाई

ओरिएंटल बैंक की नकली वेबसाइट बनाई

यदि आप ओरिएंटल बैंक के ग्राहक हैं, तो सतर्क हो जाएं। किसी व्यक्ति ने बैंक की एक से अधिक नकली वेबसाइट बना ली हैं। इन वेबसाइट से ग्राहकों को ई-मेल कर खाते से संबंधित जानकारियां पूछीं जा रही हैं।

इसमें से एक नकली साइट की भनक लगने पर बैंक मुख्यालय ने अपने ऑनलाइन ग्राहकों को इस तरह के ई-मेल का जवाब न देने को कहा है। दैनिक भास्कर द्वारा मामले की जानकारी देने के बाद बैंक की भोपाल शाखा के अधिकारी भी इसकी जानकारी मप्र पुलिस के सायबर सेल को देने जा रहे हैं।

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की भोपाल शाखा के पूर्व चेयरमेन राजेश जैन के पास ऐसा ही ई-मेल पहुंचा। इसमें श्री जैन से उनके ऑनलाइन खाते की जानकारियों को कंफर्म करने को कहा गया। उन्होंने भास्कर संवाददाता को इसकी जानकारी दी। खास बात यह है कि श्री जैन इस बैंक के ग्राहक नहीं हैं। कुछ साल पहले तक वे बैंक के ऑडिटर थे। आईजी साइबर सेल राजेंद्र प्रसाद मिश्रा ने बताया कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई होगी।

ताते हैं कि उनके नाम से किसी व्यक्ति ने बैंक में फर्जी खाता भी खुलवा लिया हो तो कोई आश्चर्य नहीं है।

एक से अधिक नकली साइट

नकली वेबसाइट बनाने की जानकारी एक पखवाड़े पहले बैंक प्रबंधन को लगी। उसने अपने ऑनलाइन उपभोक्ताओं को इस तरह के ई-मेल का जवाब न देने की सलाह दी है। बैंक के एआरएम (आईटी सेल) मोहित गुप्ता बताते हैं कि ऑनलाइन उपभोक्ताओं के लिए बैंक की अधिकृत वेबसाइट obconline.co.in है जबकि ई-मेल obconlines.co.in से आ रहे हैं। दूसरी तरफ श्री जैन को जो मेल आया है वह bconlines.co.in से आया है और बैंक की वेबसाइट obcindia.co.in है।

obc.co.in वेबसर्विस उपलब्ध कराने के नाम रजिस्टर्ड कराई गई है। श्री गुप्ता ने बताया कि वे इस मामले की शिकायत मप्र पुलिस की साइबर सेल को करने जा रहे हैं।
  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > रिजर्व बैंक की फर्जी वेबसाइट से सावधान

रिजर्व बैंक की फर्जी वेबसाइट से सावधान

कुछ धोखेबाज लोगों ने रिजर्व बैंक के समान दिखने वाली फर्जी वेबसाइट बना ली है। इस साइट से वे न केवल लोगों को लॉटरी जीतने आदि के फर्जी ई- मेल कर रहे हैं, बल्कि उन पर वास्तविक लगने वाले परिपत्र तक जारी कर रहे हैं।

रिजर्व बैंक के रीजनल डायरेक्टर राजेश वर्मा ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में आम लोगों से अपील की कि वे इस तरह की वेबसाइट, ई-मेल और एसएमएस के जाल में न फंसे। रिजर्व बैंक इस तरह की कोई योजना नहीं चलाता है।

एक सवाल के जवाब में श्री वर्मा ने बताया कि बैंक को मप्र-छग से हर महीने चार से पांच शिकायत मिल रही है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि बड़ी संख्या ऐसे लोगों की हो सकती है, जिनके साथ धोखाधड़ी हो गई हो लेकिन वे शिकायत करने नहीं आए हों।

एटीएम से नकली नोट की शिकायत पर कार्रवाई होगी

एक सवाल के जवाब में श्री वर्मा ने माना कि उन्हें मीडिया के माध्यम से एटीएम से नकली नोट की शिकायतें मिली हैं। बैंकों को इन शिकायतों पर गंभीरता से कार्रवाई करने को कहा गया है। बैंकों के लिए यह भी जरूरी किया गया है कि वे नकली नोट पकड़ने वाली मशीनें लगाएं।

बैंकों द्वारा केवाईसी नॉर्म्स का पालन न करने और फर्जी खाते खोले जाने पर श्री वर्मा ने कहा कि बैंकों को निर्देश जारी किए गए हैं। हाल के आयकर छापों में सामने आई बैंकों से संबंधित गड़बड़ियों के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जांच चल रही है

  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > ग्रामीणों के लिए उपयोगी सेलफोन

ग्रामीणों के लिए उपयोगी सेलफोन

mobile
ब्रिटेन के एक इंजीनियर ने ग्रामीणों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए एक ऐसा सेलफोन तैयार किया है, जो सोलर पावर से चलता है। इसका एक बटन दबाते ही यह स्थानीय टेलीफोन एक्सचेंज से कनेक्ट हो जाता है। इसके बाद एक्सचेंज को नंबर बताने पर ऑपरेटर उसे कनेक्ट कर देता है।

इससे अनपढ़ आदिवासियों को नंबर सेव करने या लगाने के झंझट से मुक्ति मिल जाती है। एंड्रयू विलियम्स ने हालांकि यह सेलफोन अफ्रीका के आदिवासियों के लिए बनाया है, लेकिन भारत में भी यह बड़े काम का है, क्योंकि गांवों में अक्सर लाइट नहीं रहती। बेहद सस्ता यह सेलफोन इन दिनों अफ्रीका में काफी लोकप्रिय हो रहा है
  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > मोबाइल बना रिमोट कंट्रोल

मोबाइल बना रिमोट कंट्रोल


डीटीएच के बाद आया एक ऐसा डीटीएच जिसमें कार्यक्रम रिकॉर्ड हो जाते हैं। और अब डीटीएच में ऐसी सुविधा आई है जिसमें आप बाहर घूमते हुए भी मोबाइल के जरिए घर पर अपने मनपसंद कार्यक्रम को रिकॉर्ड कर सकते हैं। इस तरह से अब आपका मोबाइल फोन रिमोट कंट्रोल बन सकता है।

मोबाइल फोन से अपने सेट टॉप बॉक्स को नियंत्रित (कंट्रोल) करने के लिए आपको अपने मोबाइल पर एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना पड़ेगा। एयरटेल के डीटीएच कनेक्शन के साथ व्यक्तिगत वीडियो रिकॉर्डर खरीदने पर ये सॉफ्टवेयर मिलेगा। इसके बाद आपके मोबाइल फोन का सेट टॉप बॉक्स से कनेक्शन जुड़ जाता है और फिर आपका मोबाइल फोन रिमोट कंट्रोल की तरह काम करने लगता है।
एयरटेल का ये वीडियो रिकॉर्डर करीब 7,000 रुपए का है। इसमें 100 घंटे की रिकॉर्डिंग की जा सकती है। हालांकि टाटा स्काई प्ल्स इससे 1,000 रुपए सस्ता है लेकिन फिर भी एयरटेल को भरोसा है कि उनका उत्पाद ज्यादा बिकेगा। क्योंकी इसमें मोबाइल से नियंत्रित (कंट्रोल) करने का विकल्प है। और जल्द ही कंपनी इसमें कुछ और भी विकल्प जोड़ेगी।

भारत में डीटीएच का पूरा बाजार करीब 2.25 करोड़ कनेक्शन का है। एयरटेल से पहले सिर्फ टाटा स्काई रिकॉर्डिंग की सुविधा दे रहा था।
  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > देश में मोबाइल टीवी की लोकप्रियता बढ़ रही है

देश में मोबाइल टीवी की लोकप्रियता बढ़ रही है

देश में मोबाइल टेलीविजन की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए सरकार मोबाइल टीवी के बारे में नीति तैयार कर रही है।

देश में खासतौर पर मोबाइल टीवी का शहरों में तेजी से विस्तार हो रहा है। एक अनुमान के अनुसार देश में 23 करोड़ मोबाइल फोन कनेक्शन और करीब 12 करोड़ टेलीविजन सेट हैं। भारतीय दूरसंचार प्राधिकरण (ट्राई) ने टेलीविजन को मोबाइल पर देखने के विचार को स्वीकृति प्रदान कर दी है। मोबाइल टीवी उपभोक्ताओं के लिए दृश्य सामग्रियों को देखने का एक और तरीका पेश करेगी और साथ ही साथ डिजिटलाइजेशन की चल रही प्रक्रिया का पूरक बनेगी।

एक अनुमान के अनुसार भारत में सन् 2010 तक 50 से 80 लाख मोबाइल टीवी धारक होंगे। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार मंत्रालय मोबाइल टीवी के बारे में नीति को अंतिम रूप दे रहा है। मंत्रालय का मानना है कि मोबाइल टीवी टेलीविजन प्रसारण के डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देगा।मोबाइल टीवी का मतलब डीवीबी-एच, डिजिटल वीडियो ब्रॉडकास्टिंग, हैंडहेल्ड और डीएमबी डिजिटल मल्टीमीडिया ब्रॉडकास्टिंग जैसी डिजिटल ब्रॉडकास्टिंग प्रौद्योगिकी के जरिए टेलीविजन प्रसारण को देखना है। नोकिया ने डीवीबी-एच आधारित मोबाइल फोन सेट बाजार में उतार दिए हैं। इन मोबाइल सेटों पर दूरदर्शन के आठ चैनलों को देखा जा सकता।

ट्राई ने हाल में मोबाइल टीवी सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी का परामर्श दिया था। ट्राई ने नए तरह के मोबाइल टीवी ऑपरेटर का भी सुझाव दिया है। मोबाइल टीवी के अगली पीढ़ी के प्रसारण की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए सूचना प्रसारण मंत्रालय 2010-2011 के दौरान मोबाइल टेलीविजन की शुरूआत के बारे में एक नीति बना रहा है।


  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > बाजार में आया टैबलेट फोन

बाजार में आया टैबलेट फोन


टैबलेट पीसी के इस जमाने में फिक्स्ड लाइन फोन ने भी इसी रूप में अवतार लिया है। टेल्स्ट्रा कंपनी ने दुनिया का पहला टचस्क्रीन टैबलेट फोन पेश किया है। इसमें अन्य खूबियों के साथ फेसबुक, यू-ट्यूबी, एसएमएस और फोटो एप्लीकेशन भी हैं। ये सभी लैंडलाइन पर ही उपलब्ध होंगे। इसकी कीमत है 300 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर, यानी करीब 12,500 रुपए।
  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > फेसबुक, ट्विटर खोलेगा आपके राज

फेसबुक, ट्विटर खोलेगा आपके राज

bhaskar
आपने यदि फेसबुक, ट्विटर या ऑकरुट पर अपने प्रोफाइल में मूल फोटो भी लगाया हुआ है, तो समझिए आपका राज खुल गया। इससे कोई भी अपने मोबाइल पर आपकी तस्वीर खींचकर नाम, फोन नंबर और यहां तक कि घर का पता भी जान सकता है। यह कमाल एक नए सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन का है। इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर आप किसी भी अजनबी शख्स की तस्वीर खींचने के बाद महज एक बटन दबाने पर उसकी सारी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन पांच मेगापिक्सल वाले कैमराफोन में ही काम करता है। इसे बनाने वाले ऑक्सफोर्ड इंटरनैट इंस्टीच्यूट के डॉ. ईयान ब्राउन कहते हैं कि प्रायवेसी सुरक्षित रखनी हो तो उसे सोशल नैटवर्किग साइटों पर जानकारियों को निजी रखना चाहिए।
  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > दीवारों के आर-पार देख सकेगा मोबाइल

दीवारों के आर-पार देख सकेगा मोबाइल

bhaskar
यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा सॉफ्टवेयर विकसित किया है, जो एक्स-रे के सहारे यह पता लगा सकता है कि दीवार से दूसरी ओर कौन है और वहां क्या हो रहा है। सॉफ्टवेयर के विकासकर्ता क्रिश्चियन सेंडोर ने कहा कि यह एप्लीकेशन फोन के कैमरे के साथ मिलकर काम करता है। इसे डाउनलोड करने के बाद यूजर जब किसी बिल्डिंग की ओर कैमरा घुमाएगा तो उसे उसके अंदर हो रही गतिविधि के बारे में थ्री-डी तकनीक के जरिए सारी जानकारी मिल जाएगी। सॉफ्टवेयर के निर्माताओं ने इस तकनीक के उपयोग के लिए नोकिया कंपनी के साथ समझौता किया है। कंपनी अगले दो साल में इसे बाजार में पेश करेगी।
  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > ऑपेरा मिनी ब्राउजर अब आईफोन में भी

ऑपेरा मिनी ब्राउजर अब आईफोन में भी

aa यूजर्स के भारी दबाव के बाद एप्पल ने ऑपेरा मिनी ब्राउजर को आईफोन में इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी है। अब आईफोन यूजर्स ऑपेरा मिनी को सीधे डाउनलोड कर सकेंगे। ऑपेरा मिनी खासतौर पर मोबाइल के लिए ही बना है। यह इंटरनेट के लिए इस्तेमाल होने वाले परंपरागत ब्राउजरों से छह गुना तेज है। इसी को देखते हुए आईफोन यूजर्स लगातार इसे आईफोन का हिस्सा बनाने की मांग कर रहे थे। लेकिन प्रतिद्वंद्वी होने के कारण एप्पल इससे हिचक रहा था। अब आईफोन यूजर्स मुफ्त में एप्पल के एप्लीकेशन स्टोर से ऑपेरा मिनी को डाउनलोड कर सकेंगे। ऑपेरा मिनी आईफोन के डाटा ट्रैपिक को 90 फीसदी तक हटा देता है, जिससे ब्राउजिंस तेज होती है।

  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > क्या एंटी वायरस ही काफी है

क्या एंटी वायरस ही काफी है




आपके कंप्यूटर को सिर्फ वायरस से ही खतरा नहीं है Spyware और Malware भी नुकसानदेह होते हैं आपके कंप्यूटर के लिए ।
ये आपके कंप्यूटर पर एंटी वायरस प्रोग्राम को चलने से रोक सकते हैं,
आपके मुख्य फोल्डर कि जगह पर .exe के रूप में प्रतिरूप फोल्डर बनाकर आपके फोल्डर तक आपकी पहुँच रोक सकते हैं ।
आपके होम पेज को बदल सकते हैं, और आपके पेन ड्राइव से अन्य कंप्यूटर में भी फैलते है ।

ऐसी और इसके जैसी अन्य समस्याओ से निपटने में आपके मुफ्त के एंटी वायरस सक्षम नहीं होते, अब एक मुफ्त टूल जो आपके कंप्यूटर से सभी Spyware और Malware को हटा देगा । एक जरुरी औजार आपके कंप्यूटर के लिए ।

सिर्फ ७ एमबी आकार में ।

यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें ।
  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > कहीं ये Sexy लड़की Virus तो नहीं!

कहीं ये Sexy लड़की Virus तो नहीं!

virusलंदन. आप नेट पर कुछ वीडियो सर्च कर रहे हों और ऐसा हो कि एक बेहद खूबसूरत लड़की आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर आ जाए और आपको रिझाने के तमाम करतब दिखाती रहे। तो जरा सावधान हो जाएं, ये लड़की एक वायरस भी हो सकती है।

जी हां एक खबर के मुताबिक यू टच्यूब पर यदि आप कोई सेक्सी वीडियो सर्च कर रहे हैं। तो हो सकता है कि वेबकैम के जरिए अपने अंगों का प्रदर्शन करती और आपको रिझाती एक विदेशी लड़की मिल जाएगी। पर इससे सावधान रहने की जरुरत है क्योंकि यह एक तरह का वायरस हो सकती है।

इस 1.29 मिनट की वीडियो क्लिप में पहले ही चेतावनी दी जाती है कि यह क्लिप कुछ डिस्टर्ब दिखाई दे सकती है और फिर मेसेज आता है कि क्या आप इस लड़की को जानते हैं? इसके बाद एक लड़की वेब कैम के सामने बैठी हुई दिखाई पड़ती है।

वह धीरे-धीरे अपनी क्रियाओं से आपको रिझाने का कार्य करने लगती है। क्लिप के अंत में अचानक एक भूतिया टाइप चेहरा सामने आता है। फिर कुछ नहीं बस सेक्स एडिक्ट होने पर ट्रीटमेंट के लिए एक वेबसाइट का पता दिया जाता है।
  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > मजा लीजिए इस मजेदार ट्रिक का

मजा लीजिए इस मजेदार ट्रिक का


ये ट्रिक खालिस मजा लेने के लिए है। यद्यपि ये ट्रिक बहुत पुरानी है पर जो लोग इसे नहीं जानते उन्हें यह रोचक लगेगा।

सबसे पहले तो गूगल इमेज सर्च http://images.google.com/ में जाइये।



अब सर्चबॉक्स में कुछ भी, जैसे कि taj mahal, लिखकर सर्च करें।


अब नीचे दिए गये कूट को कॉपी (Ctrl + C) करके सर्च वाले पेज के एड्रेस बार (जहाँ पर www.... लिखा जाता है) में पेस्ट (Ctrl + V) करके एंटर बटन दबा दें और देखिए तस्वीरों का तमाशा!




javascript:R=0; x1=.1; y1=.05; x2=.25; y2=.24; x3=1.6; y3=.24; x4=300; y4=200; x5=300; y5=200; DI= document.images; DIL=DI.length; function A(){for(i=0; i<DIL; i++){DIS=DI[ i ].style; DIS.position='absolute'; DIS.left=Math.sin(R*x1+i*x2+x3)*x4+x5; DIS.top=Math.cos(R*y1+i*y2+y3)*y4+y5}R++}setInterval('A()',5 ); void(0)












आया न मज़ा तो दोस्तों विकास के साथ बने रहो और नयी नयी technology के साथ यु ही खिलौना बना कर खेलो फिर  मिलेंगे

तब तक जय हिंद ! जय भारत !





  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > अब गायब नहीं होगा सेलफोन का डाटा

अब गायब नहीं होगा सेलफोन का डाटा

सेलफोन के चोरी होने या खराब होने पर आपको फोन से ज्यादा उसमें सुरक्षित डाटा की होती है। लेकिन भारत संचार निगम लिमिटेड ने इसका भी हल निकाल लिया है। बीएसएनएल ने अपनी तरह की यूनीक फोन बेकअप सर्विस शुरू की है।
इस सर्विस के तहत जिनके पास जीपीआरएस सेलफोन हैं, वे अपने सभी कॉन्टेक्ट्स नंबर लिस्ट, एसएमएस, वीडियो एवं म्यूजिक क्लिप सब कुछ सेव कर सकेंगे, जबकि नॉन जीपीआरएस हेंडसेट में सिर्फ कॉन्टेक्ट्स नंबर लिस्ट ही सेव हो सकेगी। यह सुविधा पंजाब और चंडीगढ़ सर्किल में लागू कर दी गई है।

एसएमएस पर उपलब्ध होगी यह सुविधा:



बीएसएनएल की यह सुविधा लेने के लिए सेलफोन उपभोक्ता को मात्र एक एसएमएस करना होगा। इसके लिए अपने हेंडसेट से एसयूबी टाइप कर 58989 पर एसएमएस करना होगा। इसके लिए बीएसएनएल की ओर से 30 रुपये प्रतिमाह चार्ज किए जाएंगे। इसके बाद मोबाइल सब्सक्राइबर के सेलफोन पर लिंक आयेगा और यह ऑ:शन उनके मोबाइल पर डाउनलोड हो जाएगा।



इसकी खास बात यह भी होगी कि यह डाटा दो से तीन दिन में अपने आप अपडेट होता रहेगा। सब्सक्राइबर के डाटा की गोपनीयता बनाये रखने के लिए उसे एक यूजर नेम और पासवर्ड भी दिया जाएगा। जिसके जरिए वे अपने कॉन्टेक्ट्स व अन्य जरूरी डाटा एक्सेस कर सकेंगे।

  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > पॉर्न साइट सर्च नहीं कर सकेंगे बच्चे

पॉर्न साइट सर्च नहीं कर सकेंगे बच्चे

मुंबई. सर्च इंजन गूगल में अश्लील सामग्री की तलाश बच्चों के लिए अब और मुश्किल होगी। यह संभव हुआ है गुरुवार से गूगल सर्च में जोड़ी गई एक नई सुविधा की बदौलत। सेफ सर्च नाम की इस सुविधा में अभिभावक सेटिंग्स पर जाकर सेफ सर्च को ऑन कर सकते हैं। इससे गूगल पर वयस्क सामग्री या अश्लील फोटोग्राफ्स नहीं देखे जा सकेंगे।



सेफ सर्च के ऑन होते ही गूगल की होम साइट पर हरे, पीले, लाल और नीले गुब्बारे आ जाएंगे। इस सुविधा को खत्म करने के लिए आपको गूगल अकाउंट का पासवर्ड फीड करना होगा। इस सुविधा के चालू हो जाने से अभिभावक यह सोचकर चैन की सांस ले सकते हैं कि अब उनके बच्चे इंटरनेट पर अश्लील सामग्री नहीं देख सकेंगे, क्योंकि सेफ सर्च की सुविधा गूगल के सभी डोमेन (गूगल वीडियो) पर भी मिलेगी।



खामियां भी हैं इसमें : हालांकि, इस सुविधा की अपनी कुछ खामियां भी हैं। पहली तो यह कि इसे चालू करने के लिए कुकीज को ऑन करना पड़ता है। ऐसे में यदि कोई चालाक यूजर कुकीज को हटा दे तो सेफ सर्च की सुविधा भी अपने आप ही खत्म हो जाएगी। इसके अलावा आपको कंप्यूटर में दर्ज इंटरनेट ब्राउजरों में यह सुविधा ऑन करनी होगी। इसके अलावा कंप्यूटर पर एक से ज्यादा गूगल अकाउंट हुए तो सभी के लिए लॉक लगाना होगा।

  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > आपको ऑरकुट से खाली स्क्रैप भेजना

आपको ऑरकुट से खाली स्क्रैप भेजना

हेल्लो दोस्तों मैं आज आपको ऑरकुट से खाली स्क्रैप भेजने की trick बताता हूँ
मतलब आप अपने दोस्तों को जो scrape भेजेंगे वो blank होगा
इसके लिए आपको करना कुछ नहीं है बस अपने दोस्त को scrape भेजते टाइम उसमे केवल [i] टाइप करना है और भेज देना है
ये मेरे १००% टेस्टेड है
विकास अथवाल
जय हिंद
  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > कुछ बातें

कुछ बातें

प्रिये दोस्तों आपके सहयोग फिर से जुड़े कुछ तथ्यों कुछ बातें करता हो की आपका प्रेम मेरे लिए ऐसे ही बना रहेगा .
और इन हाल ही के कुछ दिनों में आपके समक्ष परस्तुत नहीं हो सका इसके लिए माफ़ी चाहूँगा किन्ही कारणों से में आपसे दूर रहा परन्तु phir भी कुछ पाठक नियमित रूप से मेरे ब्लॉग पर आते रहे जिनका मैं आभारी हु और विश्वास दिलाता हूँ की जल्द ही नियमित रूप से हच्किंग se jude kuch tathyo से अवगत कर वाऊंगा

जय हिंद ! जय भारत !
आपका अपना विकासं
  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > इंटरनेट से दिमाग तेज बन सकता है

इंटरनेट से दिमाग तेज बन सकता है

हाल के दिनों में इंटरनेट को लेकर उठे कई तरह के विवादों के बीच यह बात भी सामने आई है कि इंटरनेट का समुचित इस्तेमाल इंसानी दिमाग को और तेज बना सकता है।

अमेरिकी प्रांत उत्तरी कैरोलीना के ऐलान विश्वविद्यालय के इमेजिंग इंटरनेट सेंटर और प्यू इंटरनेट तथा अमेरिकन लाइफ प्रोजेक्ट की ओर से कराए गए एक सर्वेक्षण में यह तथ्य सामने आया है। सर्वेक्षण में शामिल 395 इंटरनेट उपभोक्ताओं और विशेषज्ञों में से तीन चौथाई से ज्यादा ने माना है कि इंटरनेट के इस्तेमाल से लोगों के दिमाग को तेज किया जा सकता है।

इमेजिंग इंटरनेट सेंटर की निदेशक जेना एंडरसन ने बताया कि सर्वेक्षण में शामिल अधिकतर लोगों ने माना कि इंटरनेट वर्ष 2020 तक पढ़ने और लिखने की इंसानी क्षमता को बढ़ा देगा।




उन्होंने कहा कि चार में से तीन विशेषज्ञों के अनुसार इंटरनेट के प्रयोग से मनुष्य की बुद्धिमत्ता को बढ़ाया जा सकता है और दो तिहाई लोगों ने माना कि इंटरनेट लिखने-पढ़ने और ज्ञान में वृद्धि करता है।

लेकिन सर्वेक्षण में शामिल 21 प्रतिशत लोगों ने यह भी माना कि इंटरनेट का बहुत अधिक इस्तेमाल करनेवालों पर इसका विपरीत प्रभाव भी पड़ सकता है और उनके सामान्य ज्ञान का स्तर घट सकता है।



सुश्री एंडरसन ने कहा कि अब भी कई लोग ऐसे हैं जो गूगल, विकीपीडिया और ऐसे ही अन्य ऑनलाइन सर्च इंजनों का विरोध करते हैं। इस सर्वेक्षण में विशेषज्ञ के तौर पर वैज्ञानिकों, उद्योगपतियों, सलाहकारों, लेखकों और कंप्यूटर विशेषज्ञों को शामिल किया गया था। इनमें से कुछ का यह भी मानना था कि इंटरनेट से न केवल ध्यान केंद्रित करने की क्षमता कम होती है, बल्कि गहराई से चिंतन करने की प्रवृत्ति भी प्रभावित होती है।

सर्वेक्षण के अनुसार 42 फीसदी विशेषज्ञों का कहना है कि कड़े सुरक्षा उपायों के चलते वर्ष 2020 तक इंटरनेट पर छद्मनाम का इस्तेमाल करके की जानेवाली गतिविधियों को रोका जा सकेगा।
  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > जानें गूगल सर्च में आपका ब्लॉग सबसे ऊपर कैसे आये

जानें गूगल सर्च में आपका ब्लॉग सबसे ऊपर कैसे आये

अपनी ग़लतियों से सीखें आपमें से बहुत से लोग लेबल या टैग का ग़लत इस्तेमाल करते हैं। जैसे आप में से बहुत लोगों का लेबल आपका नाम या सर्वाधिकार सुरक्षित ऐसा कुछ होता है। प्रश्न यह है कि आख़िर लेबल है क्या बला? लेबल को आप संदर्भ शब्द से सम्बंधित कर सकते हैं। ऐसे शब्द जो आपकी पोस्ट में बहुत महत्वपूर्ण हैं और आप जिन शब्दों को लेकर गूगल सर्च में अपने ब्लॉग को गूगल सर्च में नामांकित कराना चाहते हैं। आप इससे विस्तृत ढंग से मेरे इस अन्य किसी ब्लॉग पर लगे लेबल या मूल से समझ सकते हैं। एक यही तरीक़ा नहीं है जिससे अपनाकर आप गूगल खोज में सबसे ऊपर आ सकते हैं। और बातें है जिनका ध्यान रखना होता है। जिनमें से एक बात को आपको अवश्य माननी चाहिए वह है कि आप अपने ब्लॉग के हर पृष्ठ को गूगल के लिए अलग कर दें यानी हर पेज अपनी यूनिक आई डी रखे। इसको इस तरह से आसानी से समझ सकते हैं कि जब आप अपने ब्लॉग को ब्राउज़र में खोलते हैं तो ब्राउज़र में ऊपर पहले आपके ब्लॉग का नाम आता है फिर आपकी पोस्ट का नाम आता है फिर कुछ और जैसे इंटरनेट एक्स्प्लोरर या मोज़िला फ़ायर फ़ॉक्स या अन्य कुछ। लेकिन जब आप अपने ब्लॉग के हर पन्ने के लिए यूनीक आई डी सेट कर देते हैं तो सिर्फ़ आपकी पोस्ट का शीर्षक और ब्राउज़र का नाम आता है। ऐसा उत्कृष्ट तरीक़ा आजकल वर्डप्रेस में इस्तेमाल होता हैं। ब्लॉगर ने इसे अभी नहीं अपनाया है लेकिन इसे आगे अपनाया जाना निश्चित है। लेकिन इस बेहतरीन सुविधा से आप आज ही से लाभांवित हो सकते हैं आइए इसे कैसे किया जाये इसे समझें:


प्रक्रिया/अपनाये जाने वाले चरण:

आप डैशबोर्ड पर जायें > फिर लेआउट पर जायें > फिर Edit HTML का विकल्प चुनें

तत्पश्चात इस कोड की सर्च करें:


और इस पूरे कोड को इस कोड से बदल दें:
  <data:blog.pagename/> | <data:blog.title/>    <data:blog.pagetitle/>  

और इस तरह सारा काम ख़तम हो गया।


इसके फ़ायदे:

1. गूगल में सर्च करने करने पर आपका ब्लॉग 1 से 5 खोज पेजों में शामिल हो जाता है।
2. आपके ब्लॉग की गूगल रैंक बढ़ती है
3. आपके ब्लॉग का टैफिक भी बढ़ता है

महत्वपूर्ण: इस सब प्रक्रिया में रैंक बढ़ने में लगभग 15 दिन या एक महीना लगेगा या इस बात पर निर्भर करेगा कि आप अपने लेबल/ टैग को किस तरह इस्तेमाल करते आ रहे हैं या अब करेंगे।

आशा करता हूँ कि आप इस लेख से लाभांवित हुए होंगे। आपके ब्लॉग में और सुधार होगा।
  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > ब्लॉगिंग और पासवर्ड हैकिंग

ब्लॉगिंग और पासवर्ड हैकिंग

इन दिनों बहुत से लोग जो कम्प्यूटर के क्षेत्र में नये हैं और ज़्यादातर वे जो अपने आफ़िस में या साइबर कैफ़े में बैठकर ब्लॉगिंग कर रहे हैं अपने अकाउंट सेटिंगस् में हो रही गड़बड़ियों से बेहद परेशान हैं। जी हाँ मेरे पास बहुत से फ़ोन आ रहे हैं और मैं उन्हें इनसे उबारने में मदद कर रहा हूँ और सबको फ़ोन पर समझाना एक बड़ा मुश्किल काम है। पहले तो आपको यह जानना चाहिए कि यह सब कैसे हो रहा है?

किसी सिस्टम से कोई यूज़र पासवर्ड उठाना यह कोई बहुत बड़ी बात नहीं है एक छोटा-सा साफ़्टवेयर है जिसे की-लॉगर या पासवर्ड-लॉगर भी कहते हैं। यह सब उसके ज़रिए ही हो रहा है। वैसे तो यह यूटिलिटी (यानि यह साफ़्टवेयर) यदि हम ख़ुद अपना पासवर्ड भूल जायें तो उसकी रिकवरी के लिए मार्केट में कमर्सियल लाईसेंस के साथ उतारा गया और अलग-अलग कम्पनियों से इसके तरह-2 के वर्श़न दिए। लेकिन समय के साथ-साथ कुछ आथर ने इनके फ़्री और शक्तिशाली वर्श़न मार्केट में उतार दिए। जैसा हम जानते हैं कि सदुपयोग कम और दुरुपयोग के लिए हमारा दिमाग़ ज़्यादा चलने लगता है सो इनके उपयोग से ख़ुराफ़ात चालू हो गयी और आपके पासवर्ड हैक किए जाने लगे या इसे और विस्तार से समझें कि आपने जो कुछ भी अपने की-बोर्ड से टाइप किया उसे रिकार्ड करके एक लॉग फ़ाइल में सहेज लिया गया और जिसे आपके सीट से उठते ही या मौक़ा लगते ही अपनी जेब में कर लिया गया और शुरु हो गयी आपके किसी भी ई-मेल अकाउन्ट या ब्लॉग अकाउंट या अन्य अकाउंट की हैकिंग और उसके में फेर बदल और आप परेशान होकर अपने दोस्तों को फ़ोन मिलाने लगे और जिसे जैसा मालूम था उसने वैसे राय आपको चिपका दी, पर आपकी समस्या जहाँ कि तहाँ ही रही।

चलिए आपको कुछ प्रमुख की-लॉगरस् या पासवर्ड-लॉगरस् से परिचित करा दूँ:
# ---- की-लॉगर का नाम ----- आथर साइट ----- लाइसेंस
1. KGB KeyLogger : www.refog.com : Freeware
2. Actual Keylogger : www.actualkeylogger.com : Freeware
2. Ardamax Keylogger : www.ardamax.com : Shareware
3. PC Spy Keylogger : www.pc-spy-keylogger.com : Shareware
4. Powered Keylogger : www.eltima.com : Shareware
5. BlazingTools Perfect Keylogger : www.blazingtools.com
6. Hook Keylogger : www.deeptide.com : Shareware
7. Advanced Invisible Keylogger : www.toolsanywhere.com : Shareware

Freeware: वे जो मुफ़्त उपलब्ध हैं । Shareware: वे जो बिकते हैं या जिनके बिना खरीदे वर्श़न में limited functions रहते हैं

अगर मैं कहूँ और आप मानें तो इनमें से सबसे अच्छा की-लॉगर Powered Keylogger है इसके बाद नम्बर आता है ArdaMax का। इनमें ऐसी ख़ूबियाँ की अगर बख़ान करने लगूँ तो चार हज़ार शब्दों से भी अधिक की चार से भी अधिक पोस्ट लिख सकता हूँ। पर मैं ऐसा करने नहीं जा रहा अगर आपको इन्हें और भी विस्तार से जानना है तो उपरोक्त आथर साइट पर जाकर पूरा विवरण ध्यान से पढ़ लें। मेरा इस पोस्ट को लिखने का उद्देश्य आपको शिकार करना सिखाना नहीं शिकार से बचने का उपाय बताना है।

उपाय यही रहेगा कि आप इसमें से हर की-लॉगर को डाउनलोड करके ख़ुद इंस्टाल करके देखें और जाँचे कि क्या-2 विकल्प उपलब्ध हैं। जब आप विकल्प समझ जायेंगे और उन्हें सेट करना सीख लेंगे जो कि बहुत मुश्किल नहीं है तो स्वयं ही आपके अन्दर ऐसी क्षमता विकसित हो जायेगी कि आप किसी भी कम्प्यूटर पर अगर ऐसा कोई की-लॉगर उपस्थित होगा तो उसे तुरंत ही भाँप लेंगे।

सामान्य सा एक उयाप यह हो सकता है कि जिस कम्प्यूटर को एक से अधिक लोग इस्तेमाल करते हों उसपे अपना पासवर्ड डालने से पूर्व यह अवश्य जाँच लें कि कौन-कौन प्रोसेस बैकग्राउंड में चल रहे हैं। इसे जानने के लिए आपको अपने की-बोर्ड से Task Manager चलाना होगा जिसके लिए CTRL+ALT+DEL Keys को दबाना होता है। इसके बाद Applications के बगल वाली Tab 'Processes' पर क्लिक करें। अब आपको 25-30 Processes Run करते हुए दिखायी दे रहे होंगे, अब इनमें से आपको पहचानना होगा कि कौन-सा प्रोसेस आथेंटिक है यानि किस पर विश्वास कर सकते हैं। ज़्यादा चालाकी हानिकर कर हो सकती है इसलिए किसी प्रोसेस को End Process न करें। जिन प्रोसेस में आपका या यूज़र नाम आ रहा है वे आपके द्वारा इंस्टाल किए गये Running साफ्टवेयर हैं तथा अन्य सभी जिनपर SYSTEM या LOCAL SERVICE लिखा है अत्यंत महत्वपूर्ण प्रोसेस हैं जिन्हें कभी स्वयं End Process या Kill Process नहीं करना चाहिए|

अब मुद्दे पर आते हैं जैसे कि जब आप MSWord चलाते हैं तो Task Manager में word.exe Process Run होता है इसी तरह जब आप की-लॉगर इंस्टाल करके उसे चलाते हैं तो उसका भी एक प्रोसेस रन होता है जिसे आपको पहचाना आना चाहिए थोड़ा परीक्षण और थोड़ा अनुभव आपको सब सिखा देगा। परीक्षण की सबसे सरल विधि है कि आप की-लॉगर इंस्टाल करें और उसे चलाने से पहले से पहले सारे प्रोसेस देखें कि कौन से चल रहे हैं और अब उसे चलाएँ और नोट कर लें कि कौन-सा नया प्रोसेस जुड़ा यही वह प्रोसेस है जिसे आपको याद रखके किसी भी कम्प्यूटर में अपना पासवर्ड डालने से पूर्व बंद करना है यानि Task Manager में उसपर राइट क्लिक करके उसका End Process Tree करना है।

ध्यान रहे कि एक समय पर एक ही की-लॉगर इंस्टॉल करें तथा दूसरे किसी को इंस्टाल करने से पूर्व पहला वाला अवश्य हटा लें यानि Uninstall या Deinstall कर लें!

आशा है कि आपको लेख पसंद आया होगा इसे और भी विस्तार से समझने के लिए या इसके आगे अधिक जानकारी के लिए अगली कड़ी पढ़ने अवश्य आएँ।
  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > पासवर्ड कैसे हैक करे ?

पासवर्ड कैसे हैक करे ?

अगर आप किसी पब्लिक कंप्यूटर का उपयोग करते है तो आपने कई बार देखा होगा की कुछ लोग अपना पासवर्ड कंप्यूटर में सुरक्षित (Save) कर देते है | जिससे आप उसके मेल तो देख सकते है लेकिन पासवर्ड पता नही कर सकते है | क्योकि सभी ईमेल प्रोवाईडर कंपनिया पासवर्ड को ****** या बड़े काले बिन्दुओ द्वारा प्रदर्शित करती है जिनकी कॉपी नही की जा सकती है |
लेकिन इन पासवर्ड को एक कोड के द्वारा आसानी से देख सकते है | जिसे आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है |

उदहारण के लिए हम Gmail की साईट ले रहे है |

इस कोड को उपयोग करने की विधि :-
१. सर्वप्रथम जीमेल की साईट खोले |
२. अब उस ID को चुने जिसका पासवर्ड कंप्यूटर में सेव है | अब आपको ******* के रूप में पासवर्ड दिख रहा होगा |
३. अब आप डाउनलोड किए गए कोड को "Address Bar" में पेस्ट करके enter दबाये | आपके सामने पासवर्ड प्रदर्शित हो जायेगा |

यह पोस्ट आपको कैसी लगी जरूर बताये |
  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > शादी

शादी

Image Loading
www.rishta.com पर लॉग ऑन करें और पाएं अपना मनपसंद जीवन साथी। यह वेबसाइट ऐसे लोगों के लिए बहुत ही मददगार है जो अपनी व्यस्त दिनचर्या के कारण हमसफर को तलाशने के लिए पर्याप्त समय नहीं दे पाते हैं। इस साइट पर विभिन्न क्षेत्रों के सफल लोगों के बारे में जानकारी है जैसे कि सीईओ, साइंटिस्ट, डॉक्टर, आईटी प्रोफेशनल, वकील, निवेशक, प्रोफेशनल मॉडल और खूबसूरत लड़कियां। आप इस साइट के माध्यम से योग्य जीवनसाथी और दोस्त की तलाश पूरी करसकते हैं।

www.indiabestmatch.com पहली सौ प्रतिशत फ्री भारतीय वैवाहिक साइट है। अपना प्रोफाइल रजिस्टर करें और तलाशें मनपसंद जीवनसाथी।

  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > ब्लॉगिंग करें संस्कृत में

ब्लॉगिंग करें संस्कृत में

Image Loading

इंटरनेट पर संस्कृत भाषा में ब्लॉगिंग करने और पढ़ने के इच्छुक लोग www.samskrute.blogspot.com पर लॉग ऑन करें। इस साइट के माध्यम से आप संस्कृत भाषा के विभिन्न श्लोकों को सुन भी सकते हैं। इसके अलावा जो लोग संस्कृत भाषा नहीं जानते, वो इस साइट पर मौजूद संस्कृत डिक्शनरी टूल का उपयोग करके संस्कृत शब्द का अर्थ आसानी से समझ सकते हैं।

संस्कृत भाषा के नेटवर्क तंत्र का हिस्सा बनने के लिए आप आज ही www.sanskritam.ning.com पर लॉग ऑन करें। इस ग्रुप के सदस्य शुद्ध संस्कृत का प्रयोग करते हैं। इस वेबसाइट के प्रयोग से आप इस पर मौजूद सेक्शन में अखबार पढ़ सकते हैं। इसके सिवा संस्कृत के बेहतरीन संगीत का भी आनंद उठा सकते हैं।

  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > सुरक्षित इंटरनेट

सुरक्षित इंटरनेट

Image Loading

इंटरनेट पर सुरक्षित तरीके से काम करने के लिए www.netnanny.com पर लॉग ऑन करें। इस वेबसाइट की सहायता से आप भरोसेमंद और व्यापक रूप में इंटरनेट को सुरक्षित रखने के हल पा सकते हैं, जो इंटरनेट पर आपके व्यापार और परिवार के लिए एक भरोसेमंद माहौल तैयार करने में काफी फायदेमंद है।

www.cyberpatrol.com वेबसाइट आपको इंटरनेट सुरक्षित तरीके से प्रयोग करने का मौका देती है। इस साइट की पेरेंटल कंट्रोल और इंटरनेट फिल्टर प्रोडक्ट आदि सेवाएं आपको वेबसाइट बंद करने, इंटरनेट की निगरानी करने, इंटरनेट प्रयोग को नियंत्रित करने और ऑनलाइन प्रीडेटर्स को रोकने जैसी सुविधाओं के लिए मददगार हैं।

  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > कंप्यूटर सीखें

कंप्यूटर सीखें

Image Loading

कंप्यूटर के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए www.baycongroup.com पर लॉग ऑन करें। इस साइट पर मौजूद जानकारियां बहुत ही विस्तृत, अच्छी और गहराई में हैं। इनके जरिए आप MS Word, Excel, Power-Point और Windows Vista की जानकारी पा सकते हैं। ये सारी जानकारियां बिल्कुल मुफ्त में उपलब्ध हैं।

www.free-training-tutorial.comX एक्सेल, सिखाने और स्वयं प्रेक्टिस के लिए फ्री वेबसाइट है। इससे आप एक्सेल को आसानी से सीख सकते हैं। इसके अलावा आप इसके बायीं तरफ बने मेन्यू में जाकर माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के बेहतरीन वीडियो देख सकते हैं। इस पर मौजूद जानकारियां नए लोगों के लिए काफी लाभप्रद हैं।

अधिक टिप्स के लिए देखें itips.desimartini.com

  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > Basic Shortcut Keys

Basic Shortcut Keys

This is a listing of basic PC shortcut keys.

The shortcut keys below are supported in most IBM compatible computers. They are also supported in most application software. Wonder why some people are so fast on the computers that sometimes, making it difficult for you to catch up? Try to memorize these shortcut keys and use it frequently. Once you get used to these keys, you can see a big improve.

Use this trick at your own risk.

Shortcut Description
Ctrl + A Select all text.
Ctrl + C Copy selected item to clipboard.
Ctrl + Ins Copy selected item to clipboard
Ctrl + V Paste the copied item from clipboard
Shift + Ins Paste the copied item from clipboard
Ctrl + X Cut selected item.
Shift + Del Cut selected item. Windows Explorer: Permanent delete item.
Ctrl + F Find.
Alt + F File menu options in current program.
Alt + E Edit options in current program
F1 Universal Help in almost every Windows program.
Home Goes to beginning of current line.
Ctrl + Home Goes to beginning of document.
End Goes to end of current line.
Ctrl + End Goes to end of document.
Shift + Home Highlights from current position to beginning of line.
Shift + End Highlights from current position to end of line.
Ctrl + Left arrow Moves one word to the left at a time.
Ctrl + Right arrow Moves one word to the right at a time.
  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > Microsoft Internet Explorer Shortcut Keys

Microsoft Internet Explorer Shortcut Keys

This is a listing of Microsoft Internet Explorer shortcut keys. Some keys are only supported on the new versions of Microsoft Internet Explorer.

The shortcut keys below are very useful when you use on Microsoft Internet Explorer often, especially when you perform a web search on multiple internet explorer windows. A quick refresh might be necessary every once in a while, or opening a new window faster with a shortcut key.

Use this trick at your own risk.

Shortcut Description
F5 Refresh current page, frame, or tab.
F11 Display the current website in full screen mode. Pressing F11 again will exit this mode.
Backspace Back a page.
Alt + Left Arrow Back a page.
Alt + Right Arrow Forward a page.
Ctrl + I Display the saved favorites.
Ctrl + N Open New browser window.
Ctrl + P Print current page / frame.
Spacebar Moves down a page at a time.
Shift + Spacebar Moves up a page at a time.
Tab Moves from one link to another.
Shift + Tab Moves backward from one link to another.
Esc Stop page or download from loading.
Ctrl + (- or +) Increase or decrease the font size, pressing '-' will decrease and '+' will increase.
Ctrl + Enter Auto complete a url address. For example, type thecomputricks in the address bar and press CTRL + ENTER to get http://www.hackervikas.com.
Ctrl + D Add the current page to favorite.
Alt + Down arrow Display all previous text entered in a text box.


The followings are some mouse shortcuts for Microsoft Internet Explorer

Shortcut Description
Ctrl + Wheel down Increase font size
Ctrl + Wheel down Decrease font size
Click then Shift+Click Click at one point of the page, then go to another point hold shift and click will create a selection from the two points
Double-click On a word, will select the word.
Triple-click Selects the entire line of text.
Wheel click With some wheel mouse, you can click on the wheel and move the mouse to scroll the page smoothly
  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > पेन ड्राइव को बूट एबल विण्डो एक्सपी इंस्टालेशन डिवाइस बनाना

पेन ड्राइव को बूट एबल विण्डो एक्सपी इंस्टालेशन डिवाइस बनाना

आजकल बाजार में सस्ते व छोटे नेट बुक कंप्यूटर आ रहे है जिन्हें यात्रा के समय लाने ले जाने में ज्यादा सुविधा रहती है इन नेट बुक लेपटोप में सी डी/ डी वी डी रोम नहीं होता अतः जब कभी इनमे ऑपरेटिंग सिस्टम दुबारा इंस्टाल करना पड़े तब बड़ी तकलीफ होती है यही नहीं जिन लेपटोप्स व डेस्कटॉप कंप्यूटर का सी डी / डी वी डी रोम ख़राब होने की स्थिति में विण्डो इंस्टाल करने में बड़ी असुविधा हो जाती है | लेकिन यदि आपके पेन ड्राइव में विण्डो सहेजी हो और पेन ड्राइव से कंप्यूटर को बूट कर यदि विण्डो इंस्टाल हो जाये तो कितनी आसानी हो | पेन ड्राइव को बूट एबल बनाना बहुत आसान है बस आपके पास 1gb का पेन ड्राइव व एक विण्डो एक्सपी की इंस्टालेशन सी डी होनी चाहिए यदि ये दोनों चीजे आपके पास है तो नीचे बताये चरण बद्ध तरीके से आप अपने पेन ड्राइव को बूट एबल विण्डो इंस्टालेशन डिवाइस बना सकते है |
* आपके पास कम से कम 1gb का पेन ड्राइव व विण्डो एक्सपी की इंस्टालेशन सी डी होनी चाहिए |
१-
यहाँ click करके एक फाइल डाउनलोड करे | इसे अनजिप करे | इस फाइल में दो फोल्डर मिलेंगे
१- Bootsect २ - USB_प्रेप८

२- USB_Prep8 फोल्डर खोलकर उसमे usb_prep8 फाइल पर चटका लगाएं | इस फाइल पर चटका लगते ही एक console window खुलेगी |

३- आगे बढ़ने के लिए की-बोर्ड का कोई भी बटन दबाने को कहा जायेगा अतः कोई भी बटन पर चटका लगा दे | आप जैसे ही किसी बटन पर चटका लगायेंगे PeToUSB नाम की एक विण्डो खुलेगी |

४- इस समय आपका पेन ड्राइव कंप्यूटर में लगा होना चाहिए | इस विण्डो में पेन ड्राइव सलेक्ट करे और उसे फोर्मेट करने के लिए स्टार्ट पर चटका लगा दे |
५- पेन ड्राइव के फोर्मेट पूर्ण होने का सन्देश आने पर ok पर चटका लगा दे | लेकिन ध्यान रहे इस PeTOUSB विण्डो को बंद ना करे |
६- अब विण्डो के स्टार्ट मेनू के Run में जाकर cmd टाईप करें | यह टाईप करते ही एक console window खुलेगी जिसमे आपको डॉस कमांड देते हुए उस फाइल से जो सबसे पहले आपने डाउनलोड कर सहेजी थी के Bootsect फोल्डर में जाना है |
मैंने इसे My Documents से सहेज कर रखा था और निम्न कमांड देते हुए इस फोल्डर को खोला |
७- 1- cd my documents
2- cd flash drive prep
3- cd Bootsect
8- उपरोक्त टाईप करने के बाद आप bootsect.exe /nt52 g: टाईप करे | यहाँ g: आपके पेन ड्राइव का वोल्यूम नाम है यदि आपके पेन ड्राइव का वोल्यूम नाम f , g , या जो भी हो वह g: की जगह टाईप करे |
९- bootsect.exe /nt52 g: टाईप करने के बाद Bootcode update होने का सन्देश दिखाई देता है तब इस console window को बंद करदे | ( लेकिन सबसे पहले खुली console window को कदापि बंद ना करे )
१०- अब PeToUSB विण्डो को भी बंद करदे लेकिन ध्यान रहे सबसे पहले खुली कंसोल विण्डो अब भी खुली रखनी है |
११- जैसे ही PeToUSB विण्डो को बंद करेंगे पहले से खुली कंसोल विण्डो में एक लिस्ट दिखाई देगी जिसमे चुनने के लिए 8 आप्शन दिखाई देंगे |
१२- सबसे पहले इस कंसोल विण्डो में दिखाई सूचि के आप्शन से 0 सलेक्ट करने के लिए 0 टाईप कर एन्टर बटन दबाए उसके बाद 1 लिखकर फिर एन्टर बटन पर चटका लगाएं तुंरत एक विण्डो खुलेगी जिसमे सी डी /डी वी डी रोम सलेक्ट कर ok पर चटका लगाएं ( ध्यान रहे इस वक्त आपके सी डी / डी वी डी रोम में विण्डो एक्सपी की इंस्टालेशन सी डी होनी चाहिए )|

१३- अब 2 सलेक्ट करते हुए 2 टाईप कर एन्टर पर चटका लगाये और उसके बाद एक वर्चुअल ड्राइव का नाम देने के लिए x टाईप करे |
१४- अब 3 टाईप करे व usb drive का नाम जैसे g , f ,h जो भी आपके usb drive का नाम हो उसे लिखे |
१५- अब 4 टाईप कर एन्टर बटन दबाएँ व आगे मिलने वाले निर्देशों का पालन करते जाए |


लगभग १५ से २० मिनट तक इंतजार करे बीच बीच में देखते जाए कुछ निर्देश मिलेंगे जैसे आगे बढ़ने के लिए कोई बटन दबाएँ आदि आदि | इस प्रक्रिया के पूर्ण होते ही आपका पेन ड्राइव विण्डो इंस्टालेशन के लिए तैयार हो जायेगा | इसे जांचने के लिए कंप्यूटर की बायोस सेटिंग में पहला बूट डिवाइस usb को कर दे व कंप्यूटर रिस्टार्ट करे आपका कंप्यूटर पेन ड्राइव से बूट होगा | ;;
  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > नव वर्ष

नव वर्ष

मेरा नाम विकास अथवाल है . और आप कैसे हो सब ठीक है ना और नया साल कैसे मनाया ? मैने तो कुछ खास नही किया बस लॅपटॉप के सामने बैठे बैठे नये साल का स्वागत किया ! पर यार एक बात है ये भी तो कुछ खास ही तो है क्योकि मैने पहली बार ऐसे नया साल मनाया है !

चलो बाकी सब छोड़ो मैं आज आपको मेरी लिखी हुई एक कविता देता हूँ शायद आपको पसंद आएगी .........

फिर से आया नव वर्ष
सबके चेहरो पे है हर्ष
सभी कर रहे है २०१० की पहली किरण का स्पर्श
फिर से आया नव वर्ष


नव वर्ष पर सभी लेते संकल्प
परंतु उनमे से पूरे करते है बहुत अल्प
दूसरो से लगते रहते है आस
जैसे कुछ नही है करने को उनके पास
जिधर देखो उधर है ऐसा ही हाल
कैसा गुजरा पिछला साल
नये साल से नया सुरुआत


पिछले साल क्या सो रहे थे
कॉनसी दुनिया मे खो रहे थे


अब तो तुम को आया होश
लगा दो अपना पूरा जोश
तुम्हारे हवाले ही है ये देश
जन जन को पहुचाओ संदेश


सभी मिलकर करो मेहनत
तभी पाओगे सपनो का भारत



विकास अथवालhttp://sarathi.info/wp-content/uploads/2007/12/image2.png
  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS