Search Engine Trends

You are here: Home > > ऑपेरा मिनी ब्राउजर अब आईफोन में भी

ऑपेरा मिनी ब्राउजर अब आईफोन में भी

aa यूजर्स के भारी दबाव के बाद एप्पल ने ऑपेरा मिनी ब्राउजर को आईफोन में इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी है। अब आईफोन यूजर्स ऑपेरा मिनी को सीधे डाउनलोड कर सकेंगे। ऑपेरा मिनी खासतौर पर मोबाइल के लिए ही बना है। यह इंटरनेट के लिए इस्तेमाल होने वाले परंपरागत ब्राउजरों से छह गुना तेज है। इसी को देखते हुए आईफोन यूजर्स लगातार इसे आईफोन का हिस्सा बनाने की मांग कर रहे थे। लेकिन प्रतिद्वंद्वी होने के कारण एप्पल इससे हिचक रहा था। अब आईफोन यूजर्स मुफ्त में एप्पल के एप्लीकेशन स्टोर से ऑपेरा मिनी को डाउनलोड कर सकेंगे। ऑपेरा मिनी आईफोन के डाटा ट्रैपिक को 90 फीसदी तक हटा देता है, जिससे ब्राउजिंस तेज होती है।

  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS

0 Responses to “ऑपेरा मिनी ब्राउजर अब आईफोन में भी”: