Search Engine Trends

You are here: Home > > नया साल, नए संकल्प

नया साल, नए संकल्प




नए साल की नई उम्मीदें, नए संकल्प, नई सोच, नए विचार और ढेर सारी
आशाएं हैं दिलों में। साल 2010 के लिए नए रिजॉल्यूशंस सोचना स्वाभाविक है। हर साल हम कुछ न कुछ ऐसा जरूर सोचते हैं कि क्या खास है, जो नए साल की शुरूआत में करना या त्यागना चाहते हैं। हालांकि कुछ ही लोग अपने रिजॉल्यूशन पर सालभर अमल कर पाते हैं। आइए तय करें कि इस बार लिया संकल्प साल भर ही नहीं वरन जीवन भर निभाएंगे।

  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > आपस में कंप्यूटर डेस्कटॉप को शेयर कीजिए – टीम व्यूवर से

आपस में कंप्यूटर डेस्कटॉप को शेयर कीजिए – टीम व्यूवर से

teamviewer

टीम व्यूवर
एक ऐसा सॉफ़्टवेयर है जिसका उपयोग कर आप पूरी दुनिया मैं किसी भी दूसरे कंप्यूटर याँ सर्वर से कनेक्ट हो सकते हें इंटरनेट के माध्यम से कुछ ही सेकेंड्स में|

आप इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से दूसरे कंप्यूटर का डेस्कटॉप कहीं भी बैठ कर चला सकते हें, फाइल्स का आपस में लेन देन कर सकते हें| दूसरे जिस कंप्यूटर से आप कनेक्ट हुए हें उसको अपने कंप्यूटर के द्वारा कहीं से भी कंट्रोल कर सकते हें|

बस आपको इतना करना है की अपने और अपने साथी के कंप्यूटर पर टीम व्यूवर सॉफ़्टवेयर को इनस्टॉल करना है| और अपने-अपने टीम व्यूवर के आइ डी और पासवर्ड का उपयोग कर आप आपस में कनेक्ट हो सकते हें|

टीम व्यूवर का उपयोग आप अपनी टीम को पढ़ाने, ट्रैनिंग देने और प्रेज़ेंटेशन्स देने में भी कर सकते हैं और इसके अलावा आपस में बातचीत भी कर सकते हैं|
टीम व्यूवर संभंधित अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

टीम व्यूवर का फ्री वर्सन डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें


  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > 1200 से ज्यादा रेडियो स्टेशन ऑनलाइन सुने .

1200 से ज्यादा रेडियो स्टेशन ऑनलाइन सुने .

अब अपने मनपसंद गाने रेडियो पर सुने ऑनलाइन रेडियो पर अनेक भाषाओ में साथ ही हिन्दी में भी सिर्फ़ 2 MB के रेडियो सर्फ़ सॉफ्टवेयर से ।

यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे

इंस्टाल नही करना हो तो पोर्टेबल यहाँ से डाउनलोड करे


  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > GMAIL Hacking

GMAIL Hacking

नोट: ये सिर्फ़ जानकारी के लिए बता रहा हु इसका इस्तमाल ग़लत काम के लिए करे id bहैक करना एक cyber crime है इसे अंग्रेजी में भी समझ ले ....

Using a phisher to capture login credentials from users unsuspectedly will give you jail time The owner/author/distrutor of this pack is not responsible for anything you do with this phisher and everything is totally your own fault.


सबसे पहले इस फाइल को डाउनलोड करे
download
इस के अन्दर तीन फाइल है
1.gmail
2.mail
3.log
यह एक zip file है इसे डाउनलोड कर ने के बाद राईट click कर के extract कर ले।
अब कोई भी वेब होस्टिंग वाले site पे जा के रजिस्टर कर के एक अकाउंट बना ले
जैसे:-
http://www.110mb.com/

ईमेल वेरिफिकेशन के बाद अब इस पे आप अपना अकाउंट से लोगिन करे और फाइल मेनेजर पे click करे


और ऊपर तीनो फाइल है उसे वेब होस्टिंग वाले site में अपलोड कर दे

अब gmail.html नाम वाले फाइल क्लीक करे। ये एक दम gmail पेज की तरह ही दिखे गा ये लिंक किसी को भी दे और जैसे ही इस पेज पे लोगिन करे गा आप को पासवर्ड मालूम हो जाएगा


password janne के लिए log वाले फाइल पे click करे उसपे आपको user name,password मालूम हो जाएगा जिसने आपके fake gmail page पे लोगिन किया होगा
  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > Hack: ईस नाम के फोलडर नही बना सक्ते पर मै बना के दीखाउंगा

Hack: ईस नाम के फोलडर नही बना सक्ते पर मै बना के दीखाउंगा

कई जगह आपने देखा होगा ये कहते हूवे की आप com1,com2..3 नाम के फोलडर नही बना सक्ते। पर आज मै बना के दीखाता हूं और आपको भी सीखाता हूं।

जरा con नाम का फोलडर बना दे दीखा दो तो मान जाऊंगा की आप उस्ताद हैं।
नही बना सक्ते ना। हा...हा ट्राई करते रहीये पर बन नही पाएगा।

अब मै बताता हूं कैसे उस नाम के फोलडर बन जाऎंगे जीसे आप बनाते बनाते थक जाएंगे।
तो चलीये अब हम Start Menu मे Run पर क्लिक करते हैं अब cmd लीख कर ओके कर दें।
command promt खूल जाए तो टाईप करें cd.. और एन्टर दबा दें फीर cd.. टाईप कर के एन्टर दबाऎं।

अब कमांड प्रोम्ट मे एसा लीखा मीलेगा C:\>
आपको टाईप करना है C:\>md\\.\e:\con अब ईसके con क्या है? कोन फोल्डर का नाम है जो आप बना रहे हैं। और e ड्राईव का नाम है। आप e के जगह पर c,d,f दे सक्ते हैं। या जहां भी फोलडर बनाना है उस्का लोकेसन दे दें।

अब ईसे डीलीट करना चाह रहे हैं तो ये कमांड टाईप कर दें डीलीट हो जाएगा C:\>rd\\.\e:\con
  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > IP Changer

IP Changer



IP Changer एक सॉफ्टवेर है ये मुफ्त मिलने वाला १९७ कब का ये पोर्टेबल सॉफ्टवेयर आपके Dial up कनेक्शन को डिस्कनेक्ट कर फिर से कनेक्ट करता है और आपका IP Address बदल देता है

ये सिर्फ़ डायल अप् कनेक्शन पर काम करता है dial up ब्रॉडबैंड में भी । Always On Lan Connection पर ये काम नही करता



इसका उपयोग ज्यादातर rapidshare और easyshare जैसी साइट्स पर एक बार फाइल डाउनलोड करने के बाद लगने वाले वेटिंग टाइम से बचने के लिए किया जाता है

ध्यान रखे की आप इसका उपयोग ब्लोगवाणी पर ना करें एक अच्छी साईट को परेशान करना कहीं से भी उचित नही है



डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करे


सेटिंग्स पर जाकर अपना आईडी और पासवर्ड डालें फिर disconnect कर फ़िर से कनेक्ट करें आपके कंप्यूटर का IP Address बदल चुका होगा

अपना IP Address जानने के लिए इन साइट्स पर जायें

www.ip-adress.com/

whatismyipaddress.com/

http://www.ipaddressworld.com/
  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > jpeg इमेज को pdf में कैसे बदलें

jpeg इमेज को pdf में कैसे बदलें


अगर आप jpeg इमेज को pdf में बदलना चाहते हैं तो ये software आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है
इसकी सहायता से आप अपने jpeg इमेज को बड़ी आसानी से pdf में बदल सकते हैं
स्क्रीनशॉट देखें

Download करें
उम्मीद है आपको जरुर पसंद आये गी
  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > yahoo id हैक करे

yahoo id हैक करे

नोट: ये सिर्फ़ जानकारी के लिए बता रहा हु इसका इस्तमाल ग़लत काम के लिए करे id bहैक करना एक cyber crime है



सबसे पहले इस फाइल को डाउनलोड करे
download
इस के अन्दर तीन फाइल है
1.12345
2.yahoo
3.login
यह एक zip file है मात्र 11.16 kb में इसे डाउनलोड कर ने के बाद राईट click कर के extract कर ले।
अब कोई भी वेब होस्टिंग वाले site पे जा के रजिस्टर कर के एक अकाउंट बना ले
जैसे:-
http://www.110mb.com/
अब इस पे आप अपना अकाउंट से लोगिन करे और फाइल मेनेजर पे click करे
फोटो देखे



और ऊपर तीनो फाइल है उसे वेब होस्टिंग वाले site में अपलोड कर दे

अब yahoo.html नाम वाले फाइल क्लीक करे। ये एक दम yahoo पेज की तरह ही दिखे गा ये लिंक किसी को भी दे और जैसे ही इस पेज पे लोगिन करे गा आप को पासवर्ड मालूम हो जाएगा


password janne के लिए 123456 वाले फाइल पे click करे उसपे आपको user name,password,और ip addres मालूम हो जाएगा जिसने आपके fake yahoo page पे लोगिन किया होगा


अगर कोई समस्या हो तो हमें जरुर बताये

बाकि खूब मौज मस्ती करते रहे..........

  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > अपने कीबोर्ड और माउस को लाक करे

अपने कीबोर्ड और माउस को लाक करे


अपना कंप्यूटर छोड़ कर बार बार जाना पड़ता है और आप नही चाहते के कोई पीछे आपका कंप्यूटर इस्तेमाल करे तो अपने कीबोर्ड और माउस को लाक कीजिये और पासवर्ड से सुरक्षित करिए इस मुफ्त 754 KB के टूल से ।





डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें


  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > अपराध का नया रूप मोबाइल हैकींग

अपराध का नया रूप मोबाइल हैकींग

आप ई-मेल हैकिंग और कम्प्यूटर हैकिंग से तो वाकिफ होंगे ही। आजकल हैकिंग और हैकर्स अपने अपराधों की वजह से लगातार चर्चा में बने हुए हैं। इनके बारे में अमूमन ही नए-नए समाचार हमें प्राप्त होते हैं। इन बातों से यह अंदाज़ा लगाया ही जा सकता है कि हैकिंग कितनी आसानी से हमारे बीच अपनी जगह बनाती जा रही है।इसी विकास का नतीजा है कि हैकिंग की यह तकनीक अब हमारे मोबाइल तक भी पहुँच गई है। अब हमारा सबसे विश्वसनीय साथी, हमारा मोबाइल भी इससे अछूता नहीं है।इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि सेलफोन में लगने वाली चिप किस तरह से बनाई जाती है, इसका पता ये हैकर्स आसानी से लगा लेते हैं, इसलिए उसे आसानी से हैक कर लेते हैं।हैक होने वाले मोबाइल ज़्यादातर जीएसएम तकनीक पर काम करने वाले मोबाइल होते हैं। इन्हें हैक करने के लिए सिर्फ कुछ हार्डवेयर चाहिए जो आसानी से फोन से जुड़ जाता है। बस थोड़ी सी इलेक्ट्रॉनिक्स कि जानकारी होने पर हैकर आपके फोन को हैक करके आपके फोन मेमोरी की सारी जानकारी ले सकता है, कई बार तो आपके फोन में स्टोर की हुई जानकारी बदली भी जा सकती है।


इस तरह की हैकिंग के लिए यह ज़रूरी होता है कि हैकर आपके फोन को 3 से 4 मिनट के लिए उपयोग करे, बिना आपके फोन की ज़रूरी जानकारी के यह हैकिंग संभव नहीं। इसलिए अब अपना फोन किसी अजनबी को देने से पहले इस बारे में विचार ज़रूर कर लें।बढ़ते तकनीकी विकास की वजह से हैकर्स ने मोबाइल हैकिंग का एक तरीका और निकाल रखा है। इसके लिए वे उस फोन की तलाश में रहते हैं जिसमें ब्लूटूथ का उपयोग हो रहा हो। इसके लिए हैकर किसी भीड़ वाली जगह में अपने लैपटॉप पर हैकिंग सॉफ्टवेयर को एक्टिवेट करता है। यह सॉफ्टवेयर एक एंटीने के ज़रिए उपयोग में आ रहे नज़दीकी ब्लूटूथ के सिग्नल को पकड़ लेता है।

फिर अपने लैपटॉप के ज़रिए वह आपके मोबाइल पर उपलब्ध सारी जानकारी हासिल कर उसका उपयोग कर सकता है। इससे बचने का सबसे अच्छा उपाय यह है कि अगर आप ब्लूटूथ का उपयोग कर रहे हैं तो थोड़ा संभल जाएँ। अपने ब्लूटूथ को या तो इन्विज़िबल मोड पर रखें या फिर बंद रखें तो बहुत ही अच्‍छा है।

दूसरा तरीका यह है कि अपने फोन पर पासवर्ड का प्रयोग करें ताकि आपके फोन का उपयोग आप के अलावा कोई न कर पाए। इसके साथ ही

आप अपने फोन को समय-समय पर अपडेट करते रहें

  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > अपना मनचाहा टेम्पलेट खुद बनाएँ , कुछ ही क्लिक्स में

अपना मनचाहा टेम्पलेट खुद बनाएँ , कुछ ही क्लिक्स में

ब्लॉग जगत में विचरण करते हुए अक्सर ही ऐसे ब्लॉग दिख जाते हैं जिनका रंग-रूप देख कर मन खुश हो जाता है। फिर तलाश की जाती है कि वह टेम्पलेट मिलेगा कहाँ? मिल जाए तो दिल बल्लियों उछलता है। उपयोग कर लिया जाए तो फिर महसूस होता है कि फलां कॉलम नीचे होता तो कितना अच्छा था, फलां चित्र के बदले वो वाला चित्र होता तो बढ़िया रहता!
आइए आज आपको बताया जाए कि अपना मनचाहा टेम्पलेट कैसे बनाया जाए। मनचाहा मतलब 2 कॉलम, 3 कॉलम, सबसे नीचे 3 कॉलम, दांए एक बड़ा सा कॉलम, नीचे 5 कॉलम, छोटे कॉलम, बड़े कॉलम… कैसे भी आपका मन करे बना सकते हैं। जो रंग चाहें, जो चित्र चाहें, जो आकार चाहें आपकी मर्जी। बस दिक्कत यह है कि यह HTML में अपनी आऊटपुट देता है, तो इसका उपयोग करने में कुछ सावधानियों रखनी पड़ती हैं। वैसे है बहुत आसान इसकी प्रक्रिया।

आप खुद ही देख लीजिए इसके बारे में यहाँ क्लिक कर के। अगर टेम्पलेट बनाना हो तो क्लिक करें यहाँ

कैसा लगा यह जुगाड़? बताइएगा ज़रूर।
  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > तेरे कंपूटर में क्या-क्या डाटा भरा है?

तेरे कंपूटर में क्या-क्या डाटा भरा है?

कभी कभी बस्तर के किसी गांव में बैठे बैठे आपको लगता होगा कि न्यूयार्क (या कनाडा?) से आपको अपना ब्लॉग पढ़वाने का स्पैम भेजने वाले के (कम्प्यूटर के) हार्ड-डिस्क में आखिर कौन सा डाटा भरा होगा? यदि आपको उसके हार्ड-डिस्क पर पहुंच हासिल हो जाए तो? चलिए, उसके पूरे हार्ड-डिस्क पर तो नहीं, पर हाँ, उसके कुछ फ़ोल्डरों पर अब आपकी पहुँच हो सकती है. यही नहीं, आप चेन्नई में बैठकर, अपने कंप्यूटर पर दिल्ली के अपने मित्र के हार्ड-डिस्क पर तमाम जुगाड़ों से जमा किए गए सैकड़ों हजारों गानों को आप सुन सकते हैं.

clip_image002

दिन-ब-दिन तकनीक के बढ़ते कदम से लगता है कि एक दिन पता नहीं हम कहां चले जाएंगे. बहरहाल, एक और तकनीकी छलांग जो जाल जगत के कम्प्यूटरों को और भी अधिक उपयोगी बना देगी. कुछ समय पूर्व बिट-टोरेंट नामक फ़ाइल शेयरिंग विधा ने इंटरनेट कम्प्यूटरों के प्रयोग की दिशा ही बदल दी थी, ठीक उसी तरह नए कलेवर में और बेहद आसान जाल अनुप्रयोग रूप में आए इस प्रकल्प की उपयोगिता इंटरनेट से जुड़े कम्पयूटरों व प्रयोक्ताओं के मायने बदल कर रख देने की ताकत रखती है.

आखिर क्या है यह अनुप्रयोग?

यह है ओपेरा यूनाइट. ओपेरा यूनाइट आपके ओपेरा ब्राउज़र को एक वेब सर्वर के रूप में बदल देती है. इस वेब सर्वर में अभी अंतर्निर्मित फ़ाइल साझा है, चित्र साझा है, एक मल्टीमीडिया ऑडियो प्लेयर है (एमपी3 बजाता है), इंस्टैंट मैसेंजर है और टीप चिप्पी औजार है.

इसके मायने क्या?

इसके मायने यह है कि आप ओपेरा ब्राउजर तथा ओपेरा यूनाइट को डाउनलोड करें, ओपेरा में एक खाता खोलें, और बस तैयार हो जाएँ. आपको एक जाल-पता मिलेगा, जिसके जरिए कोई भी व्यक्ति आपके कंप्यूटर के फ़ोल्डरों पर पहुँच सकेगा. इसके लिए ओपेरा ब्राउजर चालू करते ही आप इसके बाएँ पट्टी में पैनल पर यूनाइट पर क्लिक करें. यूनाइट खुलते ही आपको विविध विकल्प मिलेंगे. जैसे कि फ़ाइल साझा, फोटो साझा, मीडिया प्लेयर इत्यादि. इसके लिए आपको वांछित फ़ोल्डर चुनने के लिए कहा जाएगा जिसे आपको इंटरनेट से साझा करना है. यहाँ सिर्फ उन्हीं फ़ोल्डरों को चुनें जिसे आप साझा करना चाहते हैं. आपके बाकी के फ़ोल्डरों पर किसी की पहुँच नहीं हो सकेगी जब तक आप न चाहें. आप चाहें तो सुरक्षा के लिहाज से डिफ़ॉल्ट सेटिंग का प्रयोग कर सकते हैं जिसमें आपके मित्रों को आपके फ़ोल्डरों पर पहुँच के लिए पासवर्ड की आवश्यकता होगी. या फिर आप चाहें तो बगैर पासवर्ड के भी इन्हें रख सकते हैं.

एक बार सेटिंग करने के बाद आप इसका प्रयोग करने के लिए स्वतंत्र हैं. ओपेरा यूनाइट को डेवलपरों के लिए खुला रखा गया है और आने वाले दिनों में इसमें और भी तमाम चीजें जुड़ेंगी. जैसे कि ऑनलाइन शतरंज या टिक-टैक का खेल जो हम और आप आपस में खेल सकें!
  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > नया गुप्त ड्राइव बनाये और उसे पासवर्ड से सुरक्षित करें

नया गुप्त ड्राइव बनाये और उसे पासवर्ड से सुरक्षित करें


अपने कंप्यूटर में ख़ास फाइल और फोल्डर को दुसरे उपयोगकर्ताओ से सुरक्षित रखना चाहते हो तो ये टूल उपयोग करे ।


ये आपके कंप्यूटर पर नया ड्राइव बनाने देगा जिसे आप पासवर्ड से सुरक्षित कर अपना डाटा अन्य लोगों से बचा सकते है । सिर्फ़ 2 MB का है ये मुफ्त औजार ।

यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें


  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > बिना माउस के माउस पोइन्टर कैसे चलाएं

बिना माउस के माउस पोइन्टर कैसे चलाएं

अगर आपका माउस अचानक काम करना बन्द कर दे या आपको बिना माउस के माउस पाइन्टर को चलाना है तो आप क्या करेंगे
इस स्थिति में आप बिना माउस के सहारे अपने कीबोर्ड के द्वारा माउस पाइन्टर को चला सकते हैं
इसके लिये आपको MouseKeys को आन करना होगा
MouseKeys को आन करने के लिये बांया Alt + बांया Shift + Number Lock+Ok दबायें

अब माउस पाइन्टर को चलाने के लिये
7 8 9
4 6
1 2 3
का उपयोग करें क्लिक करने के लिये 5 दबाये
  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > ब्लाक करे image और flash विडियो को net browser में

ब्लाक करे image और flash विडियो को net browser में

जब आप कोई भी वेबसाइट खोलते है तो उसमे फोटो और फ्लैश विडियो रहता है। अब आप उसे अपने कंप्यूटर में फोटो और विडियो को उसपर राईट click कर के ब्लाक कर सकते है
यानि वो फोटो और विडियो आपके कंप्यूटर में नही दिखेगा जो उस वेब site में है


adblock एक ऐसा सॉफ्टवेर है जो एड, इमेज और फ्लैश विडियो को ब्लाक कर आपके एक्स्प्लोरर को तेज और जयादा सुरक्षित बनता है अब आप अपने कंप्यूटर में लगाइए adblock और अनचाहे विज्ञापनों से आज़ादी पाइए और ज्यादा स्पीड भी ।


सिर्फ़ 292 केबी का उपयोगी औजार ।



यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें
  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > Internet स्पिड बढाएं, जबर्जस्त तरीका, मैने नया खोज किया

Internet स्पिड बढाएं, जबर्जस्त तरीका, मैने नया खोज किया

क्या आपका नेट स्लो है या तेज भी चलता है तो भी हर कोई चाहता है कि वो अपना नेट स्पिड और ज्यादा बढाए।
Warning(खतरा): क्रुप्या पूरा पढें अन्यथा हानी के साथ भूगतान भर्ना पड सकता है, हा...हा....ही...ई
ईसमे आपको कोई साफ्टवेयर कि जरूरत नही है

यह मैने खूद एक्सपेरीमेंट कर के ईसका खोज किया है।

किस ब्राउजर पर काम करेगा?
यह नेट स्पिड बढाने का तरीका सभी ब्राऊजरों पर काम करेगा चाहे वो Internet Explorer हो या Firefox और चाहे कोई भी हो|
कैसे करें?
मेरा काम है बताना, कोई भी हानी का जिम्मेदारी आपकी रहेगी और ईसमे मेरा कोई दोश नही होगा :)

पहले उस ब्राऊजर को खोलें जिसका स्पिड आप बढाना चाहते हैं जैसे Internet Explorer या Firefox

अब Desktop पर जा कर Alt+Ctlr+Delete दबाएं और टास्क मैनेजर खूल जाएगा और अब Processes पर दबाएं और जो भी ब्राउजर उपयोग कर रहे हैं लिस्ट मे देखें और मिल जाने के बाद उसपर Right Click करें और
"Set Priority" >> "Real Time" पर क्लिक कर दें और बाक्स खूलेगा और वार्नींग देगा उसे पढने के बाद अगर आप चाहते हैं अपना नेट स्पिड बढाना तो "OK" दबाएं!

यह स्क्रिन साट देखें
















मै ये पहले से कर चूका हूं ईसीलिये "setprioriy" पहले से ही रियलटाईम पर सेट है

ये एक्सपेरिमेंट मैने Windows XP मे किया है और फायर्फोक्स ब्राउजर पर, ध्यान रहे सिर्फ ब्राउजरों पर हि यह करें और अपना कंप्युटर स्पिड बढाने के लिये किसी सिस्टम फाईल पर ना कर दें :)))

एक और बात जब आप कंप्युटर बंद कर देंगे और फिर कभी चालू करेंगे तो आपको यह कार्य फिर से करना पडेगा क्यो कि कंप्युटर बंद होने के बाद दोबारा चालू करने पर यह सेटिंग फिर से Default पर सेट हो जाता है|

ईससे नेट का स्पिड कैसे बढ सकता है?
छोटे शब्दो मे बताता हूं: ब्राउजर किसी भी साईट को दिखाने के लिये पहले उसे पूरी तरह लोड करता है पर कम शक्ति वाले कंप्युटर वेबपेज को लोड करने के बाद भी 1 - 2 मिनट ज्यादा लगा देते हैं जिससे वेबसईट खूलने मे देरी लग जाती है पर यह ट्रिक अपनाने पर आपके ब्राउजर को Special शक्ति दि जाती है जिस्से वह किसी भी साईट को जल्दि से दिखा देता है| जाहें आधा पेज हि क्यों ना लोड हूवा हो|
अगर आपके नेट के स्पिड मे बदलाव आया है तो जरूर बताएं
  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > मोबाइल नम्बर हैक करे

मोबाइल नम्बर हैक करे

अपने दोस्त के मोबाइल नम्बर को हैक करे और उसके ही नम्बर से उसी को कॉल करे ।


तो आइये हम सिखाते है hacking करना...


सबसे पहले यहाँ जाए॥
http://www.mobivox.com/


और फ्री अकाउंट में रजिस्टर करे
रजिस्ट्रेशन के दौरान अपने दोस्त का मोबाइल नम्बर डाले। निचे फोटो देखे
जब रजिस्ट्रेशन पुरा हो जाए तब अपना अकाउंट login कर के "Direct WebCall"पर क्लिक करे


अब आप निचे जैसा फोटो आपके स्क्रीन पे आगया होगा । अब आप मोबाइल नम्बर डालेजिसपे कॉल करना है ,country और उसके बाद अपना नम्बर और call now पे क्लिक करे



बस होगया॥
अब आपका दोस्त यह देख के चौंक जाएगा की उसके ही नम्बर से उसी के मोबाइल पे call आ रहा है

अगर कोई परेशानी हो तो हमें जरुर बताये
  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > कोई भी साईट आखिरी बार कब अपडेट हुई थी ,यह जानने का बहुत ही सरल तरीका

कोई भी साईट आखिरी बार कब अपडेट हुई थी ,यह जानने का बहुत ही सरल तरीका

कोई भी वेबसाइट आखिरी बार कब अपडेट हुई है, यह पता करना कई मायनों मैं जरुरी हो जाता है ,मसलन उस पर मौजूद जानकारी, समाचार कितने पुराने है | ये जानने के लिए एक बहुत ही सरल तरीका है, वो मैं यहाँ बता रहा हूँ |
जिस साईट के बारे में आप जानना चाहता है, पहले उसे खोले ,उसके ब्राउजर के URL Box में ये

javascript:alert(document.lastModified)


java script लिखकर इंटर प्रेस करें, बस आपने सामने एक पॉप्स-अप मेसेज में सारी जानकारी मिल जायेगी |
  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > यू-ट्यूब से विडियो डाउनलोड करने का बहुत ही सरल तरीका

यू-ट्यूब से विडियो डाउनलोड करने का बहुत ही सरल तरीका

वैसे कई सोफ्टवेयर तथा तकनीकें है यू-ट्यूब से विडियो डाउनलोड करने की | पर मुझे एक बहुत ही सरल तरीका मिला है ,जिसमे न तो आपको किसी सोफ्टवेयर की मदद लेनी पड़ेगी और ना ही किसी ऑनलाइन ऍप्लिकेशन की मदद |

एक छोटी सी java script से आप यू-ट्यूब से विडियो को ।MP4 फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकेंगे | मैं स्क्रिप्ट यहाँ लिख रहा हूँ ,उसे आप जिस विडियो को डाउनलोड करना चाहते है ,उसी पेज के URL बार में पेस्ट करना होगा | बस चित्र की तरह आपके सामने विडियो फाइल डाउनलोड के लिए तैयार मिलेगी |


javascript:if(document.location.href.match(/http:\/\/[a-zA-Z\.]*youtube\.com\/watch/)){document.location.href='http://www.youtube.com/get_video?fmt='+(isHDAvailable?'22':'18')+'&video_id='+swfArgs['video_id']+'&t='+swfArgs['t']}






  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > हैकींग करना कैसे सिखें

हैकींग करना कैसे सिखें

नोट: यह सिर्फ ज्ञान बाटने के लीये बता रहा हूं। कोई ईसका गलत उपयोग करेगा तो वो खूब जीम्मेवार होगा।
हैकींग के साथ साथ एन्टी हैक भी दीया है

आज मै आपको बताता हूं की कैसे आप कोई साईट हैक करना सिख सक्ते हैं।
[अब क्या करूं जीस चीज मे रूची होगी वही लीखूंगा]

हैकींग सिर्फ गलत काम के लीये नही होता है। ईसका हम सही उपयोग भी कर सक्ते हैं।

वर्डप्रेस हैक कैसे कीया जाता है?
वर्डप्रेस की कंपनी ने नये वर्जन मे खूब security डाल दीया है। पर जो वर्डप्रेस डाल कर अपना साईट चलाते है वो कई गलतीयां कर देते हैं।

तो सबसे पहले तो देखीये की किस साईट मे वर्डप्रेस ईंस्टाल है और एक बार ये टाईप कर के देखीये
www.SITENAME.com/wp-admin/install.php अब अगर साईट एक दम नया होगा और उसने वर्डप्रेस अभी ईंस्टाल नही कीया है तो समझें की अब आपने हैक कर लीया।

हैकर: ईसलीये वर्डप्रेस और other ब्लोग स्क्रीपट डालने वालो के लीये ये हैक होने का एक खतरा ही है। तो जो भी वर्डप्रेस बाबा लोग जलदी से install.php डिलीट कर लो वर्ना हैक होते देर नही लगेगा।

Config.phpऔर wp-Setting .php एक बार ईसे भी खोलने की कोशिस करें। ईसके लीये www.SITENAME.con/config.php

एनटी हैकर: ईन दोनो फाईलों को वर्डप्रेस द्वारा बताए chmood पर सेट कर दें जीससे ईन फाईलो को कोई एसेस या देख भी नही सके

SQL INJECTION
बाबा रे नाम सून के हि डर लगता है। ईससे आप लाग-ईन हैक कर सक्ते हैं। और अगर गूगल पर सर्च करते हैं तो एक ही तरीके का हैकींग करना सिखाएगा जो बहुत पहले होता था। अब साईटो ने sql injection का ईंतजाम कर लीया है। और ईससे डाटाबेस भी हैक करते हैं पर मै ईतना ज्यादा नही जानता ईसके बारे में।


हैक ( hack ) 2. यूजर-नेम पता करने की कोशीस करें। कई साईटों पर तो यूजर-नेम या एडमीन नेम दीया रहता है। यानी आधा कामयाबी मील गया।

कीलोगर ( keylogger ): ये भी बहुत काम का होता है। ये साफ्ट्वेयर बहुत खतर्नाक है। और काम का भी। अगर आपका अपना आफीस है या ईम्पलोय तो आप ईस साफ्टवेयर के मदद से उनपर नीगरानी रख सक्ते हैं। अब वो काम के समय राजुब्लोग पर सर्फींग करते दीखेंगे तो कूछ मत बोलीयेगा।
एन्टी हैकर: => एन्टी कीलोगर रखीये

अब मूझे तो हैकींग मे बहुत कूछ आता है पर बस बेसीक पर ही रोक देता हूं क्यो की क्रीमीनल वाले काम हैं ये और ये सब करने मे क्या रखा है। सिखने के लीये सिधे कोर्स करीये और बन जाईये एनटी हैकर। गोर्मेंट नौकरी भी मील जाएगा।

हर साईट मे गलत पासवर्ड या यूजरनेम डालने पर एक error.log फ़ाईल बन जाता है जीसमे आपका I.P address लीखा आ जाता है की ईस आई.पी एड्ड्रेस वाले ने गलत लागईन कीया।
और साईट के ईमपलोय भी नजर जमाए रखते हैं। और ईसके लीये बडा कानून है।
  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS