Search Engine Trends

You are here: Home > > पॉर्न साइट सर्च नहीं कर सकेंगे बच्चे

पॉर्न साइट सर्च नहीं कर सकेंगे बच्चे

मुंबई. सर्च इंजन गूगल में अश्लील सामग्री की तलाश बच्चों के लिए अब और मुश्किल होगी। यह संभव हुआ है गुरुवार से गूगल सर्च में जोड़ी गई एक नई सुविधा की बदौलत। सेफ सर्च नाम की इस सुविधा में अभिभावक सेटिंग्स पर जाकर सेफ सर्च को ऑन कर सकते हैं। इससे गूगल पर वयस्क सामग्री या अश्लील फोटोग्राफ्स नहीं देखे जा सकेंगे।



सेफ सर्च के ऑन होते ही गूगल की होम साइट पर हरे, पीले, लाल और नीले गुब्बारे आ जाएंगे। इस सुविधा को खत्म करने के लिए आपको गूगल अकाउंट का पासवर्ड फीड करना होगा। इस सुविधा के चालू हो जाने से अभिभावक यह सोचकर चैन की सांस ले सकते हैं कि अब उनके बच्चे इंटरनेट पर अश्लील सामग्री नहीं देख सकेंगे, क्योंकि सेफ सर्च की सुविधा गूगल के सभी डोमेन (गूगल वीडियो) पर भी मिलेगी।



खामियां भी हैं इसमें : हालांकि, इस सुविधा की अपनी कुछ खामियां भी हैं। पहली तो यह कि इसे चालू करने के लिए कुकीज को ऑन करना पड़ता है। ऐसे में यदि कोई चालाक यूजर कुकीज को हटा दे तो सेफ सर्च की सुविधा भी अपने आप ही खत्म हो जाएगी। इसके अलावा आपको कंप्यूटर में दर्ज इंटरनेट ब्राउजरों में यह सुविधा ऑन करनी होगी। इसके अलावा कंप्यूटर पर एक से ज्यादा गूगल अकाउंट हुए तो सभी के लिए लॉक लगाना होगा।

  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS

1 Response to “पॉर्न साइट सर्च नहीं कर सकेंगे बच्चे”:

  1. sonal says:

    Good information! really helpful