Search Engine Trends

You are here: Home > > होश उड़ा देंगें ये मोबाइल फोन

होश उड़ा देंगें ये मोबाइल फोन

अब तक आपने कॉंसेप्ट कार या फिर कॉंसेप्ट बाइक के बारे में सुना होगा। लेकिन अब आपके लिए कॉंसेप्ट मोबाइल तैयार हो चुके हैं। जिनका लुक और डिजाइन देख कर आपके होश उड़ जाएंगे। इन्हें आप फ्यूचर मोबाइल फोन भी कह सकते हैं क्योंकि आने वाले दिनों में ऐसे ही फोन आपको बाजारों में मिलेंगे। नोकिया, एलजी, मोटोरोला, सोनी एरिक्सन और बेन-क्यू जैसी मोबाइल फोन बनाने वाली सभी बड़ी कंपनियों ने अपने कॉंसेप्ट फोन तैयार किए हैं।



एलजी ने अपना कांसेप्ट मोबाइल ‘फ्लटर’ तैयार किया है। जो देखने में हाथ के पंखे जैसा है। यह खास मोबाइल जल्दी ही रिलीज हो रही हॉलीवुड की एक फिल्म में भी दिखेगा। हालांकि फिल्म के नाम का खुलासा अभीं नहीं किया गया है। लेकिन आम ग्राहकों के लिए इसे लांच किया जाएगा या नहीं, कंपनी ने इसका खुलासा नहीं किया है।



इसी तरह नोकिया ने एन 888 कांसेप्ट तैयार किया है। इसे आसानी कलाई पर बांधा जा सकता है। इसे ब्रेसलेट के आकार का बनाया गया है। पांच साल पहले इसका डिजाइन तैयार किया गया था। हालांकि कंपनी ने अभीं तक इसे लांच करने के बारे में कुछ नहीं कहा है। नोकिया ने ई-97 इनवेलप भी तैयार किया है। जो देखने में वाकई लिफाफे की तरह है। इस फोन में एलईडी स्क्रीन लगाया गया है।



इसी तरह बेन-क्यू-सीमेन्स ने अपना कॉंसेप्ट मोबाइल स्नेक तैयार किया है। यह है भी अपने नाम की ही तरह। देखने में बिल्कुल सांप की तरह। और खास बात यह कि इसे कहीं से भी मोड़ा या घुमाया जा सकता है।



फिलहाल इनमें से कोई भी कॉंसेप्ट फोन लांच नहीं हो रहा है लेकिन इतना तय है कि जह यह फोन लांच होंगे तो बाजार में तहलका मचा देंगे।

  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > लांच हो गया नोकिया सी-6

लांच हो गया नोकिया सी-6

नोकिया ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन सी-6 को इंग्लैंड में लांच कर दिया है। अब वहां इसे सीधे नोकिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। नोकिया के इस बेहतरीन स्लाइडर फोन की कीमत 289 पाउंड यानि करीब 21 हजार रुपए रखी गई है।

इस फोन 3.2 इंच का कैप्टिव टच स्क्रीन लगा है। अच्छी पिक्चर क्वालिटी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का दमदार कैमरा भी लगाया गया है। इतना ही नहीं सी-6 में एजीपीएस और क्वार्टी की बोर्ड जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इस फोन की स्क्री न पर ही सभी बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट्स की फीड्स को भी देखा जा सकता है।

नोकिया ने इस फोन में सिम्बायन एस 60 ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया है। पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि कंपनी इसमें अपने खुद के ऑपरेटिंग सिस्टम ‘माइमो’ का इस्तेमाल करेगी। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे जल्द ही भारतीय बाजार में भी उतारेगी।
  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > डेस्कटॉप से माउस की हो जाएगी विदाई

डेस्कटॉप से माउस की हो जाएगी विदाई

कंप्यूटर की दुनिया में एक नई क्रांति का शुरुआत हो चुकी हौ इस वजह से कुछ समय बाद आपका प्यारा ‘माउस’ आपके कंप्यूटर का साथ हमेशा के लिए छोड़ देगा। मंगलवार को एप्पल कंपनी ने वॉशिंगटन में एक टचपैड पेश किया जिसे मैजिक ट्रेक पैड कहते हैं।

यह टचपेड महज इशआरों से चलता है। इसलके लिए किसी तरह की टाइपिंग की जरुरत नहीं है। अमेरिका में इसकी कीमत है 69 डॉलर (3217 रुपए)। यह बैटरी से चलता है। यह नोटपैड की तरह दिखाई देता है और ग्लास तथा अल्यूमिनियम का बना हुआ है।

इसकी खासियत यह है कि आप 33 फुट दुर रहकर भी इशारों से यानी उंगलियां घुमाकर आसानी से क्लिक कर सकते हैं। यह एप्पल के डेस्कटॉप से ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी से जुड़ा होता है।हालांकि भारत में इस तकनीक को आने में थोड़ा समय लगेगा।


  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > मोबाइल पर देखिए 37 चैनलों के लाइव शो

मोबाइल पर देखिए 37 चैनलों के लाइव शो

अमेरिका की एक कंपनी ने एक ऐसा मोबाइल टीवी एप्‍लीकेशन विकसित किया है जिसके जरिये भारत के 37 एंटरटेनमेंट और न्‍यूज चैनलों के लाइव शो देखे जा सकते हैं। फिलहाल ऐसी सुविधा आईफोन मोबाइल और आईपैड यूजर्स तक ही सीमित है और यह एप्‍लीकेशन आईट्यून्‍स के जरिये डाउनलोड किया जा सकता है।
YuppTV नाम के इस एप्‍लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आईफोन मोबाइल यूजर्स को महज एक एमबी स्‍पेस की जरुरत होती है और यह डाउनलोड होने में अधिकतम दस सेकेंड का समय लेता है। आखिर इस एप्‍लीकेशन के लिए आईफोन को ही क्‍यों चुना गया, इसके जवाब में ग्‍लोबल टेकऑफ इन्‍कॉर्पोरेशन के चेयरमैन और सीईओ उदय रेड्डी कहते हैं कि कंपनी का मानना है कि अन्‍य मोबाइल फोन की तुलना में आईफोन के यूजर को इस बारे में बेहतर अनुभव है। जीपीएस सुविधा वाले अन्‍य मोबाइल यूजर yupptv.com पर लॉग ऑन कर सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए रजिस्‍टर करा सकते हैं।
रेड्डी कहते हैं कि इस एप्‍लीकेशन की क्‍वालिटी बैंडविथ पर निर्भर करती है और आमतौर पर 350 से 500 किलोबाइट्स प्रति सेकेंड की स्‍पीड काफी है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए मासिक सब्‍सक्रिप्‍शन की दर टेलीकॉम ऑपरेटरों पर निर्भर करता है। उन्‍होंने कहा, ‘हम उम्‍मीद करते हैं कि मासिक सब्‍सक्रिप्‍शन की दर 100 से 150 रुपये के बीच होनी चाहिए। हम इस एप्‍लीकेशन पर मशहूर म्‍यूजिक चैनलों सहित और भी चैनल मुहैया कराने की दिशा में काम कर रहे हैं।’
  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > , > यूएसबी से हो सकती है डाटा की चोरी

यूएसबी से हो सकती है डाटा की चोरी

आपके कंप्यूटर के यूएसबी पोर्ट पर नकली ड्राइव लगाकर कोई डाटा चोरी कर सकता है। यहां तक कि ऐसे ड्राइव की मदद से हार्डवेयर ट्रोजन वायरस भी डाले जा सकते हैं, जो कंप्यूटर को मिनटों में क्रैश कर सकता है।

किंग्सटन स्थित रॉयल मिलिटरी कॉलेज के कंप्यूटर इंजीनियरों ने पहली बार इसका पता लगाया है। उनका कहना है कि ऐसा कोई नकली ड्राइव लगाए जाने पर भी कंप्यूटर उसे पहचान नहीं पाएगा, क्योंकि यूएसबी प्रोटोकॉल में इसके लिए कोई तरीका ही नहीं सुझाया गया है।



उन्होंने कहा कि इसी तरह से यूएसबी संचालित माउस या की-बोर्ड के मेक और मॉडल का पता लगाकर नकली डिवाइस बनाई जा सकती है।

  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > एक एसएमएस पर मिलेगी थ्रीजी सेवा

एक एसएमएस पर मिलेगी थ्रीजी सेवा

बीएसएनएल की थ्रीजी सेवा उपभोक्ताओं को एक एसएमएस पर मिलेगी। प्रीपैड उपभोक्ताओं को 20 रु. व पोस्टपैड को 25 रु. प्रतिमाह में थ्रीजी सेवा मिलेगी। इसके लिए किसी भी कंपनी का वह इंस्ट्रूमेंट खरीदना होगा, जिसमें थ्रीजी कैपेसिटी हो। बीएसएनएल की यह सेवा तीन सुविधाओं को ज्यादा बेहतर करेगी। इसमें वाइस, डाटा व वीडियो शामिल है। सेवा शुरू करने के लिए जिस नंबर पर एसएमएस करना होगा, वह जल्द दिया जाएगा। रोमिंग में दिक्कत नहीं- थ्रीजी सेवा में रोमिंग और भी बेहतर रहेगी। इसके लिए बीएसएनएल के पास देशभर के सभी सर्कल में लाइसेंस है। देश में कहीं भी जाने पर उपभोक्ताओं की सर्विस प्रभावित नहीं होगी।

ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी



थ्रीजी सेवा के लिए तैयारियां अंतिम दौर में हैं। एक एसएमएस पर यह सेवा मिलेगी जो 48 घंटे के अंदर एक्टिवेट हो जाएगी।

  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS