Search Engine Trends

You are here: Home > > ओरिएंटल बैंक की नकली वेबसाइट बनाई

ओरिएंटल बैंक की नकली वेबसाइट बनाई

यदि आप ओरिएंटल बैंक के ग्राहक हैं, तो सतर्क हो जाएं। किसी व्यक्ति ने बैंक की एक से अधिक नकली वेबसाइट बना ली हैं। इन वेबसाइट से ग्राहकों को ई-मेल कर खाते से संबंधित जानकारियां पूछीं जा रही हैं।

इसमें से एक नकली साइट की भनक लगने पर बैंक मुख्यालय ने अपने ऑनलाइन ग्राहकों को इस तरह के ई-मेल का जवाब न देने को कहा है। दैनिक भास्कर द्वारा मामले की जानकारी देने के बाद बैंक की भोपाल शाखा के अधिकारी भी इसकी जानकारी मप्र पुलिस के सायबर सेल को देने जा रहे हैं।

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की भोपाल शाखा के पूर्व चेयरमेन राजेश जैन के पास ऐसा ही ई-मेल पहुंचा। इसमें श्री जैन से उनके ऑनलाइन खाते की जानकारियों को कंफर्म करने को कहा गया। उन्होंने भास्कर संवाददाता को इसकी जानकारी दी। खास बात यह है कि श्री जैन इस बैंक के ग्राहक नहीं हैं। कुछ साल पहले तक वे बैंक के ऑडिटर थे। आईजी साइबर सेल राजेंद्र प्रसाद मिश्रा ने बताया कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई होगी।

ताते हैं कि उनके नाम से किसी व्यक्ति ने बैंक में फर्जी खाता भी खुलवा लिया हो तो कोई आश्चर्य नहीं है।

एक से अधिक नकली साइट

नकली वेबसाइट बनाने की जानकारी एक पखवाड़े पहले बैंक प्रबंधन को लगी। उसने अपने ऑनलाइन उपभोक्ताओं को इस तरह के ई-मेल का जवाब न देने की सलाह दी है। बैंक के एआरएम (आईटी सेल) मोहित गुप्ता बताते हैं कि ऑनलाइन उपभोक्ताओं के लिए बैंक की अधिकृत वेबसाइट obconline.co.in है जबकि ई-मेल obconlines.co.in से आ रहे हैं। दूसरी तरफ श्री जैन को जो मेल आया है वह bconlines.co.in से आया है और बैंक की वेबसाइट obcindia.co.in है।

obc.co.in वेबसर्विस उपलब्ध कराने के नाम रजिस्टर्ड कराई गई है। श्री गुप्ता ने बताया कि वे इस मामले की शिकायत मप्र पुलिस की साइबर सेल को करने जा रहे हैं।
  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS

0 Responses to “ओरिएंटल बैंक की नकली वेबसाइट बनाई”: