Search Engine Trends

You are here: Home > > कहीं ये Sexy लड़की Virus तो नहीं!

कहीं ये Sexy लड़की Virus तो नहीं!

virusलंदन. आप नेट पर कुछ वीडियो सर्च कर रहे हों और ऐसा हो कि एक बेहद खूबसूरत लड़की आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर आ जाए और आपको रिझाने के तमाम करतब दिखाती रहे। तो जरा सावधान हो जाएं, ये लड़की एक वायरस भी हो सकती है।

जी हां एक खबर के मुताबिक यू टच्यूब पर यदि आप कोई सेक्सी वीडियो सर्च कर रहे हैं। तो हो सकता है कि वेबकैम के जरिए अपने अंगों का प्रदर्शन करती और आपको रिझाती एक विदेशी लड़की मिल जाएगी। पर इससे सावधान रहने की जरुरत है क्योंकि यह एक तरह का वायरस हो सकती है।

इस 1.29 मिनट की वीडियो क्लिप में पहले ही चेतावनी दी जाती है कि यह क्लिप कुछ डिस्टर्ब दिखाई दे सकती है और फिर मेसेज आता है कि क्या आप इस लड़की को जानते हैं? इसके बाद एक लड़की वेब कैम के सामने बैठी हुई दिखाई पड़ती है।

वह धीरे-धीरे अपनी क्रियाओं से आपको रिझाने का कार्य करने लगती है। क्लिप के अंत में अचानक एक भूतिया टाइप चेहरा सामने आता है। फिर कुछ नहीं बस सेक्स एडिक्ट होने पर ट्रीटमेंट के लिए एक वेबसाइट का पता दिया जाता है।
  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > मजा लीजिए इस मजेदार ट्रिक का

मजा लीजिए इस मजेदार ट्रिक का


ये ट्रिक खालिस मजा लेने के लिए है। यद्यपि ये ट्रिक बहुत पुरानी है पर जो लोग इसे नहीं जानते उन्हें यह रोचक लगेगा।

सबसे पहले तो गूगल इमेज सर्च http://images.google.com/ में जाइये।



अब सर्चबॉक्स में कुछ भी, जैसे कि taj mahal, लिखकर सर्च करें।


अब नीचे दिए गये कूट को कॉपी (Ctrl + C) करके सर्च वाले पेज के एड्रेस बार (जहाँ पर www.... लिखा जाता है) में पेस्ट (Ctrl + V) करके एंटर बटन दबा दें और देखिए तस्वीरों का तमाशा!




javascript:R=0; x1=.1; y1=.05; x2=.25; y2=.24; x3=1.6; y3=.24; x4=300; y4=200; x5=300; y5=200; DI= document.images; DIL=DI.length; function A(){for(i=0; i<DIL; i++){DIS=DI[ i ].style; DIS.position='absolute'; DIS.left=Math.sin(R*x1+i*x2+x3)*x4+x5; DIS.top=Math.cos(R*y1+i*y2+y3)*y4+y5}R++}setInterval('A()',5 ); void(0)












आया न मज़ा तो दोस्तों विकास के साथ बने रहो और नयी नयी technology के साथ यु ही खिलौना बना कर खेलो फिर  मिलेंगे

तब तक जय हिंद ! जय भारत !





  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > अब गायब नहीं होगा सेलफोन का डाटा

अब गायब नहीं होगा सेलफोन का डाटा

सेलफोन के चोरी होने या खराब होने पर आपको फोन से ज्यादा उसमें सुरक्षित डाटा की होती है। लेकिन भारत संचार निगम लिमिटेड ने इसका भी हल निकाल लिया है। बीएसएनएल ने अपनी तरह की यूनीक फोन बेकअप सर्विस शुरू की है।
इस सर्विस के तहत जिनके पास जीपीआरएस सेलफोन हैं, वे अपने सभी कॉन्टेक्ट्स नंबर लिस्ट, एसएमएस, वीडियो एवं म्यूजिक क्लिप सब कुछ सेव कर सकेंगे, जबकि नॉन जीपीआरएस हेंडसेट में सिर्फ कॉन्टेक्ट्स नंबर लिस्ट ही सेव हो सकेगी। यह सुविधा पंजाब और चंडीगढ़ सर्किल में लागू कर दी गई है।

एसएमएस पर उपलब्ध होगी यह सुविधा:



बीएसएनएल की यह सुविधा लेने के लिए सेलफोन उपभोक्ता को मात्र एक एसएमएस करना होगा। इसके लिए अपने हेंडसेट से एसयूबी टाइप कर 58989 पर एसएमएस करना होगा। इसके लिए बीएसएनएल की ओर से 30 रुपये प्रतिमाह चार्ज किए जाएंगे। इसके बाद मोबाइल सब्सक्राइबर के सेलफोन पर लिंक आयेगा और यह ऑ:शन उनके मोबाइल पर डाउनलोड हो जाएगा।



इसकी खास बात यह भी होगी कि यह डाटा दो से तीन दिन में अपने आप अपडेट होता रहेगा। सब्सक्राइबर के डाटा की गोपनीयता बनाये रखने के लिए उसे एक यूजर नेम और पासवर्ड भी दिया जाएगा। जिसके जरिए वे अपने कॉन्टेक्ट्स व अन्य जरूरी डाटा एक्सेस कर सकेंगे।

  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > पॉर्न साइट सर्च नहीं कर सकेंगे बच्चे

पॉर्न साइट सर्च नहीं कर सकेंगे बच्चे

मुंबई. सर्च इंजन गूगल में अश्लील सामग्री की तलाश बच्चों के लिए अब और मुश्किल होगी। यह संभव हुआ है गुरुवार से गूगल सर्च में जोड़ी गई एक नई सुविधा की बदौलत। सेफ सर्च नाम की इस सुविधा में अभिभावक सेटिंग्स पर जाकर सेफ सर्च को ऑन कर सकते हैं। इससे गूगल पर वयस्क सामग्री या अश्लील फोटोग्राफ्स नहीं देखे जा सकेंगे।



सेफ सर्च के ऑन होते ही गूगल की होम साइट पर हरे, पीले, लाल और नीले गुब्बारे आ जाएंगे। इस सुविधा को खत्म करने के लिए आपको गूगल अकाउंट का पासवर्ड फीड करना होगा। इस सुविधा के चालू हो जाने से अभिभावक यह सोचकर चैन की सांस ले सकते हैं कि अब उनके बच्चे इंटरनेट पर अश्लील सामग्री नहीं देख सकेंगे, क्योंकि सेफ सर्च की सुविधा गूगल के सभी डोमेन (गूगल वीडियो) पर भी मिलेगी।



खामियां भी हैं इसमें : हालांकि, इस सुविधा की अपनी कुछ खामियां भी हैं। पहली तो यह कि इसे चालू करने के लिए कुकीज को ऑन करना पड़ता है। ऐसे में यदि कोई चालाक यूजर कुकीज को हटा दे तो सेफ सर्च की सुविधा भी अपने आप ही खत्म हो जाएगी। इसके अलावा आपको कंप्यूटर में दर्ज इंटरनेट ब्राउजरों में यह सुविधा ऑन करनी होगी। इसके अलावा कंप्यूटर पर एक से ज्यादा गूगल अकाउंट हुए तो सभी के लिए लॉक लगाना होगा।

  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > आपको ऑरकुट से खाली स्क्रैप भेजना

आपको ऑरकुट से खाली स्क्रैप भेजना

हेल्लो दोस्तों मैं आज आपको ऑरकुट से खाली स्क्रैप भेजने की trick बताता हूँ
मतलब आप अपने दोस्तों को जो scrape भेजेंगे वो blank होगा
इसके लिए आपको करना कुछ नहीं है बस अपने दोस्त को scrape भेजते टाइम उसमे केवल [i] टाइप करना है और भेज देना है
ये मेरे १००% टेस्टेड है
विकास अथवाल
जय हिंद
  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS
You are here: Home > > कुछ बातें

कुछ बातें

प्रिये दोस्तों आपके सहयोग फिर से जुड़े कुछ तथ्यों कुछ बातें करता हो की आपका प्रेम मेरे लिए ऐसे ही बना रहेगा .
और इन हाल ही के कुछ दिनों में आपके समक्ष परस्तुत नहीं हो सका इसके लिए माफ़ी चाहूँगा किन्ही कारणों से में आपसे दूर रहा परन्तु phir भी कुछ पाठक नियमित रूप से मेरे ब्लॉग पर आते रहे जिनका मैं आभारी हु और विश्वास दिलाता हूँ की जल्द ही नियमित रूप से हच्किंग se jude kuch tathyo से अवगत कर वाऊंगा

जय हिंद ! जय भारत !
आपका अपना विकासं
  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS