Search Engine Trends

You are here: Home > > अपना मनचाहा टेम्पलेट खुद बनाएँ , कुछ ही क्लिक्स में

अपना मनचाहा टेम्पलेट खुद बनाएँ , कुछ ही क्लिक्स में

ब्लॉग जगत में विचरण करते हुए अक्सर ही ऐसे ब्लॉग दिख जाते हैं जिनका रंग-रूप देख कर मन खुश हो जाता है। फिर तलाश की जाती है कि वह टेम्पलेट मिलेगा कहाँ? मिल जाए तो दिल बल्लियों उछलता है। उपयोग कर लिया जाए तो फिर महसूस होता है कि फलां कॉलम नीचे होता तो कितना अच्छा था, फलां चित्र के बदले वो वाला चित्र होता तो बढ़िया रहता!
आइए आज आपको बताया जाए कि अपना मनचाहा टेम्पलेट कैसे बनाया जाए। मनचाहा मतलब 2 कॉलम, 3 कॉलम, सबसे नीचे 3 कॉलम, दांए एक बड़ा सा कॉलम, नीचे 5 कॉलम, छोटे कॉलम, बड़े कॉलम… कैसे भी आपका मन करे बना सकते हैं। जो रंग चाहें, जो चित्र चाहें, जो आकार चाहें आपकी मर्जी। बस दिक्कत यह है कि यह HTML में अपनी आऊटपुट देता है, तो इसका उपयोग करने में कुछ सावधानियों रखनी पड़ती हैं। वैसे है बहुत आसान इसकी प्रक्रिया।

आप खुद ही देख लीजिए इसके बारे में यहाँ क्लिक कर के। अगर टेम्पलेट बनाना हो तो क्लिक करें यहाँ

कैसा लगा यह जुगाड़? बताइएगा ज़रूर।
  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS

1 Response to “अपना मनचाहा टेम्पलेट खुद बनाएँ , कुछ ही क्लिक्स में”:

  1. Gyan Darpan says:

    चोरी करना बहुत बुरी बात है |