Search Engine Trends

You are here: Home > > जानें गूगल सर्च में आपका ब्लॉग सबसे ऊपर कैसे आये

जानें गूगल सर्च में आपका ब्लॉग सबसे ऊपर कैसे आये

अपनी ग़लतियों से सीखें आपमें से बहुत से लोग लेबल या टैग का ग़लत इस्तेमाल करते हैं। जैसे आप में से बहुत लोगों का लेबल आपका नाम या सर्वाधिकार सुरक्षित ऐसा कुछ होता है। प्रश्न यह है कि आख़िर लेबल है क्या बला? लेबल को आप संदर्भ शब्द से सम्बंधित कर सकते हैं। ऐसे शब्द जो आपकी पोस्ट में बहुत महत्वपूर्ण हैं और आप जिन शब्दों को लेकर गूगल सर्च में अपने ब्लॉग को गूगल सर्च में नामांकित कराना चाहते हैं। आप इससे विस्तृत ढंग से मेरे इस अन्य किसी ब्लॉग पर लगे लेबल या मूल से समझ सकते हैं। एक यही तरीक़ा नहीं है जिससे अपनाकर आप गूगल खोज में सबसे ऊपर आ सकते हैं। और बातें है जिनका ध्यान रखना होता है। जिनमें से एक बात को आपको अवश्य माननी चाहिए वह है कि आप अपने ब्लॉग के हर पृष्ठ को गूगल के लिए अलग कर दें यानी हर पेज अपनी यूनिक आई डी रखे। इसको इस तरह से आसानी से समझ सकते हैं कि जब आप अपने ब्लॉग को ब्राउज़र में खोलते हैं तो ब्राउज़र में ऊपर पहले आपके ब्लॉग का नाम आता है फिर आपकी पोस्ट का नाम आता है फिर कुछ और जैसे इंटरनेट एक्स्प्लोरर या मोज़िला फ़ायर फ़ॉक्स या अन्य कुछ। लेकिन जब आप अपने ब्लॉग के हर पन्ने के लिए यूनीक आई डी सेट कर देते हैं तो सिर्फ़ आपकी पोस्ट का शीर्षक और ब्राउज़र का नाम आता है। ऐसा उत्कृष्ट तरीक़ा आजकल वर्डप्रेस में इस्तेमाल होता हैं। ब्लॉगर ने इसे अभी नहीं अपनाया है लेकिन इसे आगे अपनाया जाना निश्चित है। लेकिन इस बेहतरीन सुविधा से आप आज ही से लाभांवित हो सकते हैं आइए इसे कैसे किया जाये इसे समझें:


प्रक्रिया/अपनाये जाने वाले चरण:

आप डैशबोर्ड पर जायें > फिर लेआउट पर जायें > फिर Edit HTML का विकल्प चुनें

तत्पश्चात इस कोड की सर्च करें:


और इस पूरे कोड को इस कोड से बदल दें:
  <data:blog.pagename/> | <data:blog.title/>    <data:blog.pagetitle/>  

और इस तरह सारा काम ख़तम हो गया।


इसके फ़ायदे:

1. गूगल में सर्च करने करने पर आपका ब्लॉग 1 से 5 खोज पेजों में शामिल हो जाता है।
2. आपके ब्लॉग की गूगल रैंक बढ़ती है
3. आपके ब्लॉग का टैफिक भी बढ़ता है

महत्वपूर्ण: इस सब प्रक्रिया में रैंक बढ़ने में लगभग 15 दिन या एक महीना लगेगा या इस बात पर निर्भर करेगा कि आप अपने लेबल/ टैग को किस तरह इस्तेमाल करते आ रहे हैं या अब करेंगे।

आशा करता हूँ कि आप इस लेख से लाभांवित हुए होंगे। आपके ब्लॉग में और सुधार होगा।
  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • Twitter
  • RSS

1 Response to “जानें गूगल सर्च में आपका ब्लॉग सबसे ऊपर कैसे आये”:

  1. अनोप मंडल says:

    विकास जी आपने ये तो बताया ही नहीं कि कोड को किस से बदलना है या बस उसकी जगह यूं ही हवा चला देनी है। कम से कम अपनी लिखी हुई पोस्ट को एक बार पढ़ कर तो पोस्ट करा करिये।