ब्लॉगिंग करें संस्कृत में

इंटरनेट पर संस्कृत भाषा में ब्लॉगिंग करने और पढ़ने के इच्छुक लोग www.samskrute.blogspot.com पर लॉग ऑन करें। इस साइट के माध्यम से आप संस्कृत भाषा के विभिन्न श्लोकों को सुन भी सकते हैं। इसके अलावा जो लोग संस्कृत भाषा नहीं जानते, वो इस साइट पर मौजूद संस्कृत डिक्शनरी टूल का उपयोग करके संस्कृत शब्द का अर्थ आसानी से समझ सकते हैं।
संस्कृत भाषा के नेटवर्क तंत्र का हिस्सा बनने के लिए आप आज ही www.sanskritam.ning.com पर लॉग ऑन करें। इस ग्रुप के सदस्य शुद्ध संस्कृत का प्रयोग करते हैं। इस वेबसाइट के प्रयोग से आप इस पर मौजूद सेक्शन में अखबार पढ़ सकते हैं। इसके सिवा संस्कृत के बेहतरीन संगीत का भी आनंद उठा सकते हैं।