मोबाइल बना रिमोट कंट्रोल

डीटीएच के बाद आया एक ऐसा डीटीएच जिसमें कार्यक्रम रिकॉर्ड हो जाते हैं। और अब डीटीएच में ऐसी सुविधा आई है जिसमें आप बाहर घूमते हुए भी मोबाइल के जरिए घर पर अपने मनपसंद कार्यक्रम को रिकॉर्ड कर सकते हैं। इस तरह से अब आपका मोबाइल फोन रिमोट कंट्रोल बन सकता है।
मोबाइल फोन से अपने सेट टॉप बॉक्स को नियंत्रित (कंट्रोल) करने के लिए आपको अपने मोबाइल पर एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना पड़ेगा। एयरटेल के डीटीएच कनेक्शन के साथ व्यक्तिगत वीडियो रिकॉर्डर खरीदने पर ये सॉफ्टवेयर मिलेगा। इसके बाद आपके मोबाइल फोन का सेट टॉप बॉक्स से कनेक्शन जुड़ जाता है और फिर आपका मोबाइल फोन रिमोट कंट्रोल की तरह काम करने लगता है।
एयरटेल का ये वीडियो रिकॉर्डर करीब 7,000 रुपए का है। इसमें 100 घंटे की रिकॉर्डिंग की जा सकती है। हालांकि टाटा स्काई प्ल्स इससे 1,000 रुपए सस्ता है लेकिन फिर भी एयरटेल को भरोसा है कि उनका उत्पाद ज्यादा बिकेगा। क्योंकी इसमें मोबाइल से नियंत्रित (कंट्रोल) करने का विकल्प है। और जल्द ही कंपनी इसमें कुछ और भी विकल्प जोड़ेगी।
भारत में डीटीएच का पूरा बाजार करीब 2.25 करोड़ कनेक्शन का है। एयरटेल से पहले सिर्फ टाटा स्काई रिकॉर्डिंग की सुविधा दे रहा था।