बाजार में आया टैबलेट फोन

टैबलेट पीसी के इस जमाने में फिक्स्ड लाइन फोन ने भी इसी रूप में अवतार लिया है। टेल्स्ट्रा कंपनी ने दुनिया का पहला टचस्क्रीन टैबलेट फोन पेश किया है। इसमें अन्य खूबियों के साथ फेसबुक, यू-ट्यूबी, एसएमएस और फोटो एप्लीकेशन भी हैं। ये सभी लैंडलाइन पर ही उपलब्ध होंगे। इसकी कीमत है 300 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर, यानी करीब 12,500 रुपए।