ग्रामीणों के लिए उपयोगी सेलफोन

ब्रिटेन के एक इंजीनियर ने ग्रामीणों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए एक ऐसा सेलफोन तैयार किया है, जो सोलर पावर से चलता है। इसका एक बटन दबाते ही यह स्थानीय टेलीफोन एक्सचेंज से कनेक्ट हो जाता है। इसके बाद एक्सचेंज को नंबर बताने पर ऑपरेटर उसे कनेक्ट कर देता है।
इससे अनपढ़ आदिवासियों को नंबर सेव करने या लगाने के झंझट से मुक्ति मिल जाती है। एंड्रयू विलियम्स ने हालांकि यह सेलफोन अफ्रीका के आदिवासियों के लिए बनाया है, लेकिन भारत में भी यह बड़े काम का है, क्योंकि गांवों में अक्सर लाइट नहीं रहती। बेहद सस्ता यह सेलफोन इन दिनों अफ्रीका में काफी लोकप्रिय हो रहा है ।