मोबाइल पर देखिए 37 चैनलों के लाइव शो

YuppTV नाम के इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आईफोन मोबाइल यूजर्स को महज एक एमबी स्पेस की जरुरत होती है और यह डाउनलोड होने में अधिकतम दस सेकेंड का समय लेता है। आखिर इस एप्लीकेशन के लिए आईफोन को ही क्यों चुना गया, इसके जवाब में ग्लोबल टेकऑफ इन्कॉर्पोरेशन के चेयरमैन और सीईओ उदय रेड्डी कहते हैं कि कंपनी का मानना है कि अन्य मोबाइल फोन की तुलना में आईफोन के यूजर को इस बारे में बेहतर अनुभव है। जीपीएस सुविधा वाले अन्य मोबाइल यूजर yupptv.com पर लॉग ऑन कर सब्सक्रिप्शन के लिए रजिस्टर करा सकते हैं।
रेड्डी कहते हैं कि इस एप्लीकेशन की क्वालिटी बैंडविथ पर निर्भर करती है और आमतौर पर 350 से 500 किलोबाइट्स प्रति सेकेंड की स्पीड काफी है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए मासिक सब्सक्रिप्शन की दर टेलीकॉम ऑपरेटरों पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि मासिक सब्सक्रिप्शन की दर 100 से 150 रुपये के बीच होनी चाहिए। हम इस एप्लीकेशन पर मशहूर म्यूजिक चैनलों सहित और भी चैनल मुहैया कराने की दिशा में काम कर रहे हैं।’