होश उड़ा देंगें ये मोबाइल फोन

अब तक आपने कॉंसेप्ट कार या फिर कॉंसेप्ट बाइक के बारे में सुना होगा। लेकिन अब आपके लिए कॉंसेप्ट मोबाइल तैयार हो चुके हैं। जिनका लुक और डिजाइन देख कर आपके होश उड़ जाएंगे। इन्हें आप फ्यूचर मोबाइल फोन भी कह सकते हैं क्योंकि आने वाले दिनों में ऐसे ही फोन आपको बाजारों में मिलेंगे। नोकिया, एलजी, मोटोरोला, सोनी एरिक्सन और बेन-क्यू जैसी मोबाइल फोन बनाने वाली सभी बड़ी कंपनियों ने अपने कॉंसेप्ट फोन तैयार किए हैं।
एलजी ने अपना कांसेप्ट मोबाइल ‘फ्लटर’ तैयार किया है। जो देखने में हाथ के पंखे जैसा है। यह खास मोबाइल जल्दी ही रिलीज हो रही हॉलीवुड की एक फिल्म में भी दिखेगा। हालांकि फिल्म के नाम का खुलासा अभीं नहीं किया गया है। लेकिन आम ग्राहकों के लिए इसे लांच किया जाएगा या नहीं, कंपनी ने इसका खुलासा नहीं किया है।
इसी तरह नोकिया ने एन 888 कांसेप्ट तैयार किया है। इसे आसानी कलाई पर बांधा जा सकता है। इसे ब्रेसलेट के आकार का बनाया गया है। पांच साल पहले इसका डिजाइन तैयार किया गया था। हालांकि कंपनी ने अभीं तक इसे लांच करने के बारे में कुछ नहीं कहा है। नोकिया ने ई-97 इनवेलप भी तैयार किया है। जो देखने में वाकई लिफाफे की तरह है। इस फोन में एलईडी स्क्रीन लगाया गया है।
इसी तरह बेन-क्यू-सीमेन्स ने अपना कॉंसेप्ट मोबाइल स्नेक तैयार किया है। यह है भी अपने नाम की ही तरह। देखने में बिल्कुल सांप की तरह। और खास बात यह कि इसे कहीं से भी मोड़ा या घुमाया जा सकता है।
फिलहाल इनमें से कोई भी कॉंसेप्ट फोन लांच नहीं हो रहा है लेकिन इतना तय है कि जह यह फोन लांच होंगे तो बाजार में तहलका मचा देंगे।













नोकिया ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन सी-6 को इंग्लैंड में लांच कर दिया है। अब वहां इसे सीधे नोकिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। नोकिया के इस बेहतरीन स्लाइडर फोन की कीमत 289 पाउंड यानि करीब 21 हजार रुपए रखी गई है।
अमेरिका की एक कंपनी ने एक ऐसा मोबाइल टीवी एप्लीकेशन विकसित किया है जिसके जरिये भारत के 37 एंटरटेनमेंट और न्यूज चैनलों के लाइव शो देखे जा सकते हैं। फिलहाल ऐसी सुविधा आईफोन मोबाइल और आईपैड यूजर्स तक ही सीमित है और यह एप्लीकेशन आईट्यून्स के जरिये डाउनलोड किया जा सकता है।
आपके कंप्यूटर के यूएसबी पोर्ट पर नकली ड्राइव लगाकर कोई डाटा चोरी कर सकता है। यहां तक कि ऐसे ड्राइव की मदद से हार्डवेयर ट्रोजन वायरस भी डाले जा सकते हैं, जो कंप्यूटर को मिनटों में क्रैश कर सकता है।
बीएसएनएल की थ्रीजी सेवा उपभोक्ताओं को एक एसएमएस पर मिलेगी। प्रीपैड उपभोक्ताओं को 20 रु. व पोस्टपैड को 25 रु. प्रतिमाह में थ्रीजी सेवा मिलेगी। इसके लिए किसी भी कंपनी का वह इंस्ट्रूमेंट खरीदना होगा, जिसमें थ्रीजी कैपेसिटी हो। बीएसएनएल की यह सेवा तीन सुविधाओं को ज्यादा बेहतर करेगी। इसमें वाइस, डाटा व वीडियो शामिल है। सेवा शुरू करने के लिए जिस नंबर पर एसएमएस करना होगा, वह जल्द दिया जाएगा। रोमिंग में दिक्कत नहीं- थ्रीजी सेवा में रोमिंग और भी बेहतर रहेगी। इसके लिए बीएसएनएल के पास देशभर के सभी सर्कल में लाइसेंस है। देश में कहीं भी जाने पर उपभोक्ताओं की सर्विस प्रभावित नहीं होगी।